Bigg Boss 18 Elimination: 'बिग बॉस 18' की शुरुआत 6 अक्टूबर, 2024 को हुई थी. शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने घर के अंदर कदम रखा था, जिसमें से कई कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो चुके हैं. इसके साथ ही घर में दो नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स दिग्विजय राठी और कशिश कपूर की एंट्री भी हुई है. इसी बीच दिवाली के मौके पर 'वीकेंड का वार' एपिसोड में एक और एलिमिनेशन हुआ, जिसने फैंस को हैरान कर दिया. इस बार शहजादा धामी को घर से बेघर कर दिया गया, जिससे उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हफ्ते बेघर होने के लिए कुल 7 लोग नॉमिनेट हुए थे, जिनमें श्रुतिका अर्जुन, अरफीन खान, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर और शहजादा धामी शामिल थे. दिवाली की वजह से घरवालों को लगा था कि इस हफ्ते कोई बाहर नहीं जाएगा, लेकिन मेकर्स ने अचानक से एलिमिनेशन कर सबको चौंका दिया. 'बिग बॉस तक' के ट्वीट के मुताबिक, शहजादा धामी दिवाली के मौके पर शो से बाहर हो गए हैं. हाल ही में डबल एविक्शन के दौरान नायरा बनर्जी और मुस्कान बामने भी एलिमिनेट हुई थीं. 



BB18 के घर से बेघर हुए शहजादा धामी


इससे पहले हेमा शर्मा को भी घर से बाहर किया गया था. शहजादा धामी के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो के मेकर्स के साथ नोक-झोंक और विवादास्पद तरीके से शो से निकाले जाने के बाद बिग बॉस 18 में उनकी एंट्री हुई थी और उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं. लेकिन हाल ही में उन्हें घर में कुछ गुमसुम सा देखा गया. वहीं, बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों का ध्यान उनकी ओर चल गया. हालांकि, शो की शुरुआत में शहजादा धामी ने अपनी उपस्थिति से दर्शकों का काफी ध्यान खींचा था. 


Bigg Boss 18: 'वीकेंड का वार' में खूब हुआ घमासान, सलमान खान के सामने आपस में भिड़े वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट



शहजादा धामी से न खुश थे शो के दर्शक 


वहीं, शहजादा के एलिमिनेशन की खबरों को यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. किसी का कहना है कि ये यह सही फैसला है. शहजादा को शो में रहने का हक नहीं था. वे कुछ खास नहीं कर रहे थे'. कुछ का कहना है, 'ये उम्मीद की जा रही थी. जिस तरह से शहजादा को कम फुटेज मिल रहा था, लग रहा था कि उनका बाहर जाना तय है'. बता दें, अब 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा, श्रुतिका, एलिस कौशिक, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, सारा अरफीन खान, अरफीन खान, दिग्विजय सिंह राठी, कशिश कपूर, रजत दलाल और चाहत पांडे बचे हैं.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.