Bigg Boss OTT 3: अरमान और विशाल के बीच हुआ खूब झगड़ा, यूट्यूबर को आया गुस्सा और जड़ दिया थप्पड़!
Bigg Boss OTT 3: `बिग बॉस ओटीटी 3` के घर में लगातार लोगों के बीच जंग जारी है. लगातार घर के अंदर से कंटेस्टेंट्स के बीच के झगड़ों की वीडियो वायरल होती रहती है. इसी बीच खबर है कि यूट्यूबर अरमान मलिक और इन्फ्लूएंसर विशाल पांडे के बीच खूब झगड़ा होता है जो हाथापाई तक पहुंच जाता है!