स्वयंवर में ही मीका सिंह के साथ कोजी हो गईं बुशरा, सीने से चिपकाकर बोले सिंगर- अभी तो और मौके मिलेंगे
Mika Singh Video: स्वयंवर में मीका सिंह का रंगीन मिजाज देखने को मिल रहा है. दरअसल, मीका सिंह बुशरा के साथ काफी रामांटिक अंदाज में दिखाई दिए जिसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया है.