Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya: दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल हैं और हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों ने एक साथ टीवी सीरियल में काम किया. वहीं पर इन्हें प्यार हुआ और फिर देखते ही देखते ये शादी के बंधन में भी बंध गए लेकिन इनके प्यार से ज्यादा कॉम्पलीकेटेड थी इनकी शादी और इसकी वजह बारिश. इनकी शादी के दिन ऐसे बादल बरसे कि भोपाल को ही डुबो दिया था. एक रियलिटी शो में खुद दिव्यांका और विवेक ने इसे लेकर खुलासा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चल रही थी शादी की तैयारियां और हो रही थी बारिश
दिव्यांका भोपाल की रहने वाली हैं लिहाजा विवेक बारात लेकर वहीं पहुंचे थे. शादी और प्री वेडिंग सेलिब्रेशन सभी कुछ भोपाल में ही होना तय हुआ था. एक फाइव स्टार वेन्यू शादी के लिए बुक किया गया था. बारात पहुंच चुकी थी, अंदर दुल्हन तैयार हो रही थी लेकिन उसी दिन भोपाल में हो रही थी भयंकर बारिश. वो भी ऐसी भयंकर की भोपाल के कई जगहों पर पानी भर गया था और बाढ़ आ गई थी. उस वक्त घर के बुजुर्ग मिलकर जल्दी-जल्दी शादी निपटाने पर जोर दे रहे थे. उनका कहना था कि चार फेरे लेकर भी शादी हो जाती है. ताकि जल्दी शादी निपट सके. लेकिन दिव्यांका और विवेक नहीं माने और जिद करके शादी की हर रस्म ठीक से पूरी की. 



एयरपोर्ट से करनी पड़ी थी विदाई
शादी के बाद दिव्यांका और विवेक को परिवार के साथ मुंबई आना था. क्योंकि यहां पर इनका रिसेप्शन होना था. उस वक्त यही तय हुआ था कि विदाई दिव्यांका के घर से होगी लेकिन बारिश और समय के कारण ये भी पॉसिबल नहीं था. लिहाजा दिव्यांका की विदाई की रस्म एयरपोर्ट पर करनी पड़ी थी जिसकी वीडियो भी उस वक्त वायरल हुई थी. दोनों की शादी को 7 साल हो चुके हैं और आज भी इनकी बॉन्ड और कैमिस्ट्री उतनी ही प्यारी है जितनी सालों पहले थी.