नई दिल्ली: रैपर बादशाह (Badshah) ने शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) में अपने स्टेज नेम के पीछे की कहानी का खुलासा किया. वह 'शानदार शुक्रिया' एपिसोड के लिए गायिका नेहा कक्कड़ के साथ एक विशेष अतिथि के रूप में दिखाई देने वाले हैं. एक बातचीत के दौरान, होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बादशाह से पूछा कि उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है, उनके मंच के नाम के पीछे का कारण क्या है.


शाहरुख खान से है कनेक्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बादशाह (Badshah) इसके पीछे के कारण का खुलासा करते हुए कहा कि शुरुआत में मेरा एक नाम 'कूल इक्वल' था, जो मेरी ई-मेल आईडी थी, फिर मैंने इसे अपने मंच के नाम के रूप में इस्तेमाल किया. उसके बाद, मैं नाम बदलने और एक नया मंच नाम खोज रहा था. मैं शाहरुख सर (Shah Rukh Khan) का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उस समय के आसपास, उनकी फिल्म 'बादशाह' (1999) रिलीज हुई थी. तब से, मेरा नाम 'बादशाह' है.


अमिताभ बच्चन का होगा ये नाम


बाद में बिग बी ने बादशाह से पूछा कि अगर वह रैपर होते तो उनके स्टेज का नाम क्या होता? इस पर बादशाह ने कहा, 'एबी बेबी .' 'कौन बनेगा करोड़पति 13' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.


इसे भी पढ़ें: Taarak Mehta के 'जेठालाल' हुए इमोशनल, बेटी की विदाई के बाद शेयर कीं PHOTOS


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें