मैक्सटर्न वाले विवाद के बाद मनीषा रानी और एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो
बिग बॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में हैं. हाल में ही कंटेंट क्रिएटर मैक्सटर्न संग मार-पिटाई के बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई. इस पूरे मसले के बाद एक और अपडेट सामने आया है. वो है `झलक दिखलाजा 11` की विनर मनीषा रानी से जुड़ा.
बिग बॉस फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में हैं. हाल में ही कंटेंट क्रिएटर मैक्सटर्न संग मार-पिटाई के बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई. इस पूरे मसले के बाद एक और अपडेट सामने आया है. वो है 'झलक दिखलाजा 11' की विनर मनीषा रानी से जुड़ा. दरअसल इस पूरे कानूनी पचड़ों के बीच चर्चा है कि मनीषा और एल्विश ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
इंस्टाग्राम पर अगर आप मनीषा रानी की प्रोफाइल पर जाएंगे. वहां फॉलोइंग की लिस्ट में एल्विश का नाम सर्च करेंगे तो आपको वह उनकी लिस्ट में नहीं मिलेंगे. ठीक ऐसा ही एल्विश यादव के साथ भी है.ये बात आग की तरह फैल गई. आखिर पूरी बात क्या है. क्यों मनीषा रानी और एल्विश यादव ने एक दूसरे को अनफॉलो किया है. अभी तक दोनों का बयान सामने नहीं आया है.
एल्विश यादव और मनीषा रानी ने किया एक-दूसरे को अनफॉलो
'बिग बॉस ओटीटी 2' शो में मनीषा रानी और एल्विश यादव की दोस्ती हुई थी. दोनों की हंसी मजाक वाली केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई थी. शो के विनर एल्विश बने थे. शो के बाद एल्विश यादव और मनीषा रानी ने साथ में एक गाने में काम भी किया था.
Elvish Yadav Manisha Rani के बीच अभी तक तो सब ठीक था
अब मनीषा रानी और एल्विश यादव ने एक दूसरे को अनफॉलो क्यों किया है. इसका कारण तो नहीं सामने आया है. लेकिन कई इंटरव्यू में दोनों एक दूसरे के बारे में पॉजिटिव कमेंट करते आए हैं.
एल्विश यादव और मैक्सटर्न का विवाद
एल्विश यादव की हालिया विवाद की बात करें तो वह मैक्सटर्न को पीटने के चलते बुरा फंसे हैं. उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ है. मैक्सटर्न भी एक यूट्यूबर हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया कि उन्हें किस कद्र पीटा गया है. उन्हें जान का भी खतरा है. वहीं एल्विश ने भी एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि मैक्सटर्न उन्हें पोक कर रहा था. आखिरी बार उन्होंने उनके पैरेंट्स को लेकर कमेंट किया था जिसके बाद वह आपा खो बैठे.