नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों खूब बवाल मचा हुआ है. जो काकू कभी सई पर अपनी जान छिड़कती थीं अब वो सई के खिलाफ बोलने लगी है. यही नहीं उसने सई और विराट को एक ही साल में घर का वारिस देने की भी बात कह दी है. जिस पर सई बुरी तरह से दुखी हो चुकी थी, लेकिन विराट उसका दोस्त बनकर उसे लगातार संभाल रहा है. 


पाखी चलेगी खूब चालें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी भी विराट को पाने के लिए नई चालें चलने की कोशिश करेगी. उसने अपने पति को वापस महाबलेश्वर भेज दिया है और खुद चव्हाण निवास में रुककर विराट के करीब आने की कोशिश करेगी. सई पाखी की चाल को समझ लेगी और वो विराट को समझाने की कोशिश करेगी लेकिन वो नहीं मानेगा. 


बार-बार नाकाम होगी पाखी


सई और विराट को करीब लाने के लिए अश्विनी और निनाद भी भरपूर कोशिश करेंगे. यहां तक कि दोनों भवानी से भी पंगा ले लेंगे. सई और विराट भी अब आने वाले समय में और भी करीब आने वाले हैं. पाखी भी लगातार कोशिशें करेगी कि वो विराट के करीब आ सके लेकिन उसकी उम्मीदों पर हर बार पानी फिर जाएगा. लेकिन पाखी की नाकामयाबियों से भी ज्यादा एक नया ट्विस्ट इस शो में आने वाला है. 


विराट का दोस्त बनेगा आतंकवादी


विराट जल्द ही अपने कॉलेज के सबसे पक्के दोस्त सदानंद से मिलने वाला है. विराट को इस बात का झटका लगेगा कि उसका दोस्त अब एक आतंकवादी बन चुका है और वो यह बात जानकर काफी निराश हो जाएगा. जल्द ही आप देखेंगे कि विराट अपने दोस्त को बचाने के लिए सई का साथ छोड़ने पर मजबूर होगा और सई एक बार फिर टूट जाएगी. 


यह भी पढ़ें- खराब टीआरपी के बाद क्या सलमान ने छोड़ा बिग बॉस? इस हफ्ते शो में नहीं आएंगे नजर


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें