Helen Comeback: 83 की उम्र में वापसी कर रहीं हेलेन, इस वेब सीरीज में करिश्मा कपूर संग आएंगी नजर
Helen जल्द ही फिर से सिनेमाजगत में कमबैक कर रही हैं. खास बात है कि इस हेलेन इस बार फिल्म में नहीं बल्कि वेब सीरीज में नजर आएंगी.
Helen Comeback: अपने जबरदस्त डांस और एक्टिंग से हेलेन (Helen) ने लोगों के दिलों के बीच अपनी खास जगह बनाई है. हेलेन आखिरी बार बड़े पर्दे पर मधुर भंडारकर की फिल्म 'हिरोइन' में नजर आईं थीं. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने स्क्रीन से दूरी बना ली थीं. लेकिन अब एक बार फिर से हेलेन 83 की उम्र में कमबैक करने के लिए तैयार हैं. खास बात है कि इस बार एक्ट्रेस फिल्म में नहीं बल्कि वेब सीरीज से लोगों का मनोरंजन करेंगी.
एक दशक बाद कर रहीं वापसी
हेलेन 'ब्राउन' (Brown) वेब सीरीज में नजर आएंगी. इस वेब सीरीज के साथ एक्ट्रेस करीब एक दशक बाद फिर से पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं. ये वेब सीरीज कोलकाता के चहल-पहल वाले शहर पर आधारित है.
करिश्मा संग आएंगी नजर
'ब्राउन - द फर्स्ट केस' में करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) मुख्य भूमिका में है. ये वेब सीरीज अभीक बरुआ की बुक 'सिटी ऑफ डेथ' पर आधारित है. इस वेब सीरीज में सूर्य शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
कैसा महसूस कर रहीं हेलेन
'ब्राउन' (Brown) वेब सीरीज में अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि जब इसके बारे में पहली बार मुझसे कनेक्ट किया गया तो मेरे लिए ये समझना काफी आसान था. ये ना केवल एक रोमांचक क्राइम ड्रामा है बल्कि मैंने भी किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई है. ऐसे में ये और भी ज्यादा आसान हो गया. मैं सेट पर आने के बाद काफी एन्जॉय कर रही हूं.
19 साल में मिला था पहला ब्रेक
बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि हेलेन (Helen) को 19 साल की उम्र में पहला ब्रेक मिला था. एक्ट्रेस को पहचान 'मेरा नाम चिन चिन चू' गाने से मिली. इसके बाद हेलेन के लिए इंडस्ट्री में चीजें बदलना शुरू हो गईं और एक्ट्रेस ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हेलेन अपने करियर में अब तक 700 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: 75th Cannes Film Festival 2022: दीपिका पादुकोण सहित ये सितारे कान्स में बिखेरेंगे जलवा, नाम जानकर और बढ़ेगा क्रेज
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें