Lata Sabherwal on Hina Khan Cancer: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना खान ने घर-घर में पहचान बनाई है. टीवी से बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वालीं हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में अपनी हेल्थ पर चौंकाने  वाला खुलासा किया है. हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ब्रेस्ट कैंसर से जूझने का खुलासा किया था. हिना खान के इस खुलासे के बाद एक्ट्रेस को फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स से भी सपोर्ट, हिम्मत और प्यार मिल रहा है. हिना खान पर प्यार लुटाने वालों की फेहरिस्त में अब ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम लता सभरवाल (Lataa Sabharwel) का नाम भी जुड़ गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिना खान की ऑनस्क्रीन 'मां' का रिएक्शन


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना खान (Hina Khan Tv Show) के किरदार अक्षरा की मां का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस लता सभरवाल ने हाल ही में टाइम्स नाउ से बात की है. जहां लता ने कहा- 'मैं यह खबर सुनकर काफी शॉक्ड हूं. लेकिन मैं बस इतना  कहना चाहूंगी कि मुझे पता है हिना बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की है. वह फाइटर है और जल्द ही फिट एंड फाइन हो जाएगी.' 


Hina Khan ही नहीं, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी झेला ब्रेस्ट कैंसर का दर्द


ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान


हिना खान (Hina Khan Cancer) ने 29 जून को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझने का खुलासा किया था. हिना खान ने पोस्ट में लिखा था- 'मैं सभी अफवाहों को एड्रेस करना चाहती हूं. मैं अपने फैंस और जो मुझसे प्यार करते हैं और केयर करते हैं उन्हें कुछ जरूरी न्यूज बताना चाहती हूं कि मुझे स्टेस थ्री ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. इस चैलेंजिंग बीमारी के बावजूद मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक रह रही हूं. मैं मजबूत, दृढ़ निश्चय और इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हूं. मेरा इलाज शुरू हो गया है. मैं इससे लड़ने के लिए जो कुछ भी जरूरी है वह सब करने के लिए तैयार हूं...' 


Bigg Boss OTT 3: 'वड़ा पाव गर्ल' पर भड़के अनिल कपूर, बोलने से रोका तो चंद्रिका दीक्षित ने भी यूं दिखाए तेवर