नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'इमली' (Imlie) में आपने अब तक देखा कि इमली अपने अंग्रेजी के एग्जाम के लिए जी-तोड़ मेहनत करती है और इसी अंग्रेजी में वो आदित्य से अपने प्यार का इजहार भी करती है. लेकिन इमली (Imlie) के दिल की बात घरवाले भी सुन लेते हैं, जिसके बाद इमली घरवालों के सामने बात घुमाने की कोशिश करती है. 


आज क्या होगा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज आप देखेंगे कि इमली (Imlie) की ये तरकीब काम कर जाती है. सभी घरवाले पल्लवी को लेकर परेशान होते हैं. इस बीच इमली निशांत और पल्लवी (Nishant And Pallavi) को मिलाने का एक प्लान बनाती है, जिसे जानकर परिवार के लोग थोड़ा घबरा जाते हैं. इमली निशांत (Imlie Nishant) के साथ कॉलेज जाने की जिद करती है. 


स्टोर रूम का दरवाजा बंद कर देगी इमली


दूसरी ओर मालिनी कुणाल (Malini Kunal) को लेकर अपने वकील से झगड़ा कर लेती है और उसका वकील ये केस छोड़ देता है. निशांत इमली (Nishant Imlie) को कॉलेज छोड़ने के लिए जाता है और वहां उसकी मुलाकात पल्लवी से होती है. निशांत और पल्लवी स्टोर रूम में सामान रखने जाते हैं और इमली बाहर से स्टोर रुम का दरवाजा बंद कर देती है. 


कुणाल लड़ेगा मालिनी का केस


मालिनी कुणाल (Malini Kunal) से माफी मांगती है और कुणाल मालिनी का केस लड़ने की इच्छा जाहिर करता है. दूसरी ओर रूम लॉक होने पर पल्लवी और निशांत परेशान होते हैं. पल्लवी इस बीच निशांत से ब्रेकअप की वजह पूछती है. निशांत बेहोश हो जाता है. इमली का एग्जाम अच्छा जाता है और तभी मालिनी उसे मिलती है. 


इमली का प्लान होगा चौपट


इमली और मालिनी (Imlie Malini) स्टोर रूम की ओर बढ़ते हैं तो देखते हैं कि निशांत बेहोश हो रखा है और मालिनी तुरंत एंबुलेंस बुलाती है. आने वाले समय में इमली को इस प्लान की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. इमली के साथ मालिनी को भी सुनाया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- जान्हवी की बहन ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं बिकिनी फोटोज, हॉटनेस में छोड़ा कइयों को पीछे


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें