Jhalak Dikhla Jaa 10 में साक्षात `राम सीता` के दर्शन! दिवाली स्पेशल एपिसोड में होगा रावण वध
Diwali 2022 का सेलीब्रेशन धारावाहिकों और रीएलिटी शोज में भी हो रहा है. डांस रीएलिटी शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhla Jaa 10) का दिवाली स्पेशल एपिसोड बेहद खास होने वाला है. यहां दर्शक इस बार साक्षात `राम सीता` का दर्शन करने वाले हैं और राम-सीता रावण वध भी करेंगे..
Arun Govil Dipika Chikhlia in Jhalak Dikhla Jaa 10: डांस रीएलिटी शो, झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhla Jaa 10) कई साल बद दोबारा शुरू हुआ है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. हर हफ्ते कुछ नया थीम लेकर आने वाला यह शो अब अपने खास दिवाली एपिसोड (Jhalak Dikhla Jaa 10 Diwali Special Episode) की तैयारी कर रहा है. इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स, जज पैनल और दर्शक, सभी 'राम-सीता' के साक्षात दर्शन करने वाले हैं. बता दें कि झलक के दिवाली एपिसोड में ओरिजिनल रामायण की कास्ट, यानी अरुण गविल (Arun Govil) और दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) एक साथ नजर आने वाले हैं. आइए जानते हैं कि इस एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है..
Jhalak Dikhla Jaa 10 में साक्षात 'राम सीता' के दर्शन!
रामानंद सागर की रामायण को काफी पसंद किया गया था, आज भी लोग इसे बहुत पसंद करते हैं और पूरी श्रद्धा से इसे देखते हैं. बता दें कि इस शो में राम और सीता के किरदार निभाने वाले एक्टर्स, अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया (Arun Govil_Dipika Chikhlia) की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है. इन दोनों एक्टर्स को अब एक बार फिर, झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhla Jaa 10) के दिवाली स्पेशल एपिसोड में साथ देखा जाएगा.
दिवाली स्पेशल एपिसोड में होगा ये सब
बता दें कि इस बात की जानकारी डांस रीएलिटी शो के नए प्रोमो से मिलती है, जिसमें कई चीजें नजर आ रही हैं. नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया एपिसोड के खास गेस्ट्स बनकर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, एपिसोड में 'प्रभु श्री राम' यानी अरुण गोविल रावण का वध करते भी नजर आने वाले हैं.
झलक दिखला जा 10 (Jhlaak Dikhla Jaa 10) के इस एपिसोड के प्रोमो को काफी पसंद किया जा रहा है और सभी को शो के ऑनएयर जाने का इंतजार है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.