The Great Indian Kapil Show Gets Legal Notice: एक बार फिर से कपिल शर्मा कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. कॉमेडियन का ये मामला उनके शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो से जुड़ा है. इस शो नोटिस जारी हुआ है. इस नोटिस में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत को धूमिल करने और सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़ा मामला


बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन (बीबीएमएफ) के अध्यक्ष ने अपने कानूनी सलाहकार नृपेंद्र के माध्यम से चिंता जताई है. उन्होंने शो पर सांस्कृतिक पहलुओं को गलत तरीके से पेश करने और रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत को कमतर आंकने का आरोप लगाया है.1 नवंबर को मंडल की ओर से जारी कानूनी नोटिस में कहा गया है कि यह सीरीज न केवल नोबेल पुरस्कार विजेता की विरासत को धूमिल करती है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है. 


 



'वो मुझे बेहोश करके...' 16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हो गई थीं रश्मि देसाई, मां ने ऐसे लिया था फिर बदला 


सलमान खान की टीम ने दी सफाई
नेटफ्लिक्स पर आने से पहले इस शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे थे. सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस को कानूनी नोटिस मिलने की खबरों के बीच, कंपनी ने किसी भी तरह की नेटफ्लिक्स शो के साथ भागीदारी से इनकार किया है. जारी बयान में कहा गया है कि हम नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से जुड़े नहीं हैं. कुछ लोग रिपोर्ट कर रहे हैं कि सलमान खान/एसकेटीवी को भी नोटिस मिला है, जो गलत है. प्रोडक्शन हाउस अब नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले शो के किसी भी संचालन से जुड़ा नहीं है और किसी भी तरह से कानूनी नोटिस से प्रभावित नहीं है.


 



 


 


कपिल शर्मा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने दूसरे सीजन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. इसका प्रीमियर इस साल 21 सितंबर को हुआ. इस शो में अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर भी शामिल हैं. 


 


 


इनपुट-एजेंसी


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​