Koffee With Karan 7: पति को छोड़ इन दो एक्टर्स के साथ शो में पहुंचेंगी Katrina Kaif, तिकड़ी की केमिस्ट्री देख जल उठेंगे विक्की कौशल!
Koffee With Karan Guest This Week: इस हफ्ते कॉफी विद करण में कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं. शादी के बाद शो में कई खुलासे हसीना करती दिखेंगी. लेकिन इस चैट शो में उनका पार्टनर विक्की कौशल नहीं बल्कि ये दो एक्टर्स होने वाले हैं.
Koffee With Karan Season 7: कॉफी विद करण का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते शो में आने वाले हैं तीन मजेदार गेस्ट. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इस गुरुवार चर्चित सेलेब्रिटी टॉक शो में दिखेंगी लेकिन उनके साथ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नहीं बल्कि इंडस्ट्री के दो हॉट मुंडे नजर आएंगे. जी हां...कैटरीना अकेली नहीं बल्कि फोन भूत की टीम के साथ शो में पहुंच रही हैं. यानि एक्ट्रेस के साथ दिखेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar). शो के लेटेस्ट प्रोमों में इस तिकड़ी की मस्ती लोगों को खूब इम्प्रेस कर रही है.
प्रोमो में दिखी तिकड़ी की केमिस्ट्री
करण जौहर के टॉक शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस प्रोमो में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं और तीनों की केमिस्ट्री कमाल नजर आ रही है. वहीं प्रोमों में करण जौहर भी इन तीनों से मजेदार सवाल पूछे रहे हं और बिना झिझके दिए इनके जवाब सुनकर ऑडियंस भी हैरान है. वही अबर ये केमिस्ट्री विक्की कौशल देख लेंगे तो यकीनन जल उठेंगे.
ईशान खट्टर का दिखा अनदेखा अंदाज
वहीं शो में जो सबसे अलग, अनदेखा और अंजाना लग रहा है वो हैं ईशान खट्टर क्योंकि आज से पहले एक्टर का ऐसा अंदाज देखने को नहीं मिला जैसा इस शो के प्रोमो में दिख रहा है. ईशान की एनर्जी, ईशान का कॉन्फिडेंस कमाल का है. जबकि पिछली बार जब ईशान भाई शाहिद कपूर के साथ पहुंचे थे तो काफी शांत नजर आए थे. लेकिन इस बार उनका एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है.
वहीं दो एपिसोड पहले विक्की कौशल भी इस शो में पहुंचे थे लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ. इस दौरान उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात की थी अब कुछ और सीक्रेट्स कैटरीना कैफ भी खोलती नजर आएंगीं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर