Kaun Banega Crorepati: कन्टेस्टन्ट्स को करोड़ों के चेक बांटने वाले होस्ट Amitabh Bachchan खुद हर एपिसोड में बन जाते हैं करोड़पति, जानिए उनकी Fees
KBC Host Fees: कौन बनेगा करोड़पति का नया, चौदहवां सीजन आ चुका है और काफी पसंद भी किया जा रहा है. आज हम आपको बताएंगे कि कन्टेस्टन्ट्स को करोड़ों का चेक बांटने वाले होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) खुद हर एपिसोड के कितने पैसे लेते हैं..
Kaun Banega Crorepati Amitabh Bachchan per Episode Fees: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) एक ऐसा शो है जो सालों से चलता आ रहा है और उसका हर सीजन उतनी ही दिलचस्पी के साथ देखा जाता है. इसकी एक वजह शो के होस्ट, महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैं जिनको लोग बहुत पसंद करते हैं. करोड़ों रुपये के चेक काटकर कन्टेस्टन्ट्स को देने वाले होस्ट अमिताभ बच्चन खुद हर एपिसोड के लिए कितने पैसे लेते हैं और पिछले सीजन्स में कितने पैसे लेते आए हैं, आइए जानते हैं..
KBC 14 में Amitabh Bachchan की फीस
सबसे पहले जानते हैं कि फिलहाल टेलीकास्ट हो रहे केबीसी के चौदहवें सीजन (KBC 14) में अमिताभ बच्चन को हर एपिसोड के लिए कितने पैसे (Amitabh Bachchan Fees) मिलते हैं. इस बारे में आधिकारिक तौर पर तो कोई इन्फॉर्मेशन तो नहीं आई है लेकिन कई रिपोर्ट्स का यह कहना है कि इस नए सीजन के हर एपिसोड के लिए अमिताभ को चार से पांच करोड़ के बीच की राशि मिलती है. इस सीजन का हाईएस्ट प्राइज मनी 7.5 करोड़ रुपये है.
KBC के सीजन 10, 11, 12 और 13 में होस्ट की तनख्वाह
आपको बता दें कि इस सीजन के पहले आ चुके चार सीजन्स, KBC 11, 12 और 13 में Jagran Kosh और Asianetnews के हिसाब से अमिताभ बच्चन ने हर एपिसोड के लिए 3.5 करोड़ रुपये चार्ज किये थे. कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन में, यानी 2018 में अमित जी Siasat और Asianetnews के हिसाब से 3 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रहे थे.
कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 5 से 9 में इतना कमाते थे Big B
अब बात करते हैं कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 5 से सीजन 9 के बारे में. 2011 में आए सीजन पांच में अमिताभ बच्चन को Siasat के अनुसार हर एपिसोड के लिए एक करोड़ रुपये मिलते थे. 2012 और 2013 में एयर हुए केबीसी (KBC) के छठे और सातवें सीजन में बिग बी को 1.5 से 2 करोड़ के बीच की धनराशि पर एपिसोड मिलती थी. आठवें सीजन में दो करोड़ पर एपिसोड और नवें सीजन में 2.6 करोड़ प्रति एपिसोड की फीस पर अमिताभ बच्चन ने यह शो होस्ट किया.
पहले सीजन में इतना कमाते थे अमिताभ बच्चन
दूसरे और चौथे सीजन में अमिताभ बच्चन की फीस कितनी थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और कौन बनेगा करोड़पति के तीसरे सीजन को अमिताभ बच्चन ने नहीं बल्कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने होस्ट किया था. इस हिसाब से बचा केबीसी का पहला सीजन जो 2000 में पहली बार टेलीकास्ट किया गया था. कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन में Siasat के हिसाब से अमिताभ बच्चन ने हर एपिसोड के 25 लाख रुपये लिए थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.