नई दिल्लीः टीवी के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शुक्रवार को रोलओवर कंटेस्टेंट रूबी सिंह (Ruby Singh) हॉट सीट पर पहुंचीं. अपने खेल से रूबी ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सहित सभी का दिल जीत लिया. रूबी 25 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहीं. वह 50 लाख के सवाल पर अटक गई थीं. इसलिए गेम क्विट करने का फैसला किया. 

 

25 लाख के सवाल पर तीन लाइफ लाइन गंवाईं

बिहार की रहने वाली रूबी सिंह (Ruby Singh) ने शानदार गेम दिखाया. उन्होंने 25 लाख के सवाल का जवाब तो दिया, पर यहां उन्होंने तीन लाइफ लाइन भी गंवाईं. 

25 लाख का सवाल था- 'अजीम-उस-शान' किस मुगल शासक के पोते थे, जिनके नाम पर 1704 में पटना का नाम अजीमाबाद कर दिया गया था? 

विकल्प दिए गए थे- 

A. अकबर, 

B. औरंगजेब, 

C. शाहजहां, 

D. हुमायूं. 

इस सवाल का सही जवाब रूबी को नहीं पता था. यहां रूबी ने दो लाइफ लाइन इस्तेमाल कीं. ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. फिर उन्होने ‘फ्लिप द क्वेश्चन’ लाइफ लाइन को चुना. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- औरंगजेब

 

अब रूबी के सामने सवाल था- वाल्मीकि रामायण के अनुसार सुग्रीव की पत्नी का क्या नाम था, जिसे बालि ने बलपूर्वक छीन लिया था? 

A.रूमा, B. रंभा, C. दमयंति, D. सुरुचि

रूबी ने यहां ‘आस्क द एक्सपर्ट’ लाइफलाइन को चुना. एक्सपर्ट ने सवाल का सही जवाब दिया.

जवाब था- A. रूमा.

 


 

50 लाख के सवाल पर गेम किया क्विट

रूबी से 50 लाख के लिए पूछा गया सवाल था- 

भारत में प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र कौन सा था? 

विकल्प थे- 

A. बॉम्बे समाचार, 

B. हिकीज बंगाल गजेट, 

C. मद्रास कुरियर, 

D. द बॉम्बे हेराल्ड

उन्हें इस सवाल के जवाब को लेकर संदेह था. इसलिए उन्होंने गेम क्विट कर दिया. सवाल का सही जवाब था- हिकीज बंगाल गजेट.

 

बता दें कि रूबी सिंह एक शिक्षिका हैं. वह पिछले 10 सालों से ‘केबीसी’ में आने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने शो के दौरान बताया था कि साल 2012 में भी एक बार उनका चयन हुआ था.

 


VIDEO


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING