ये क्या..? KBC 16 के सेट पर अमिताभ बच्चन से हो गई एक बड़ी गलती; नाराज हुआ महारानी का बेटा; लगा दी मेकर्स की क्लास
Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने परिवार के साथ-साथ अपने क्विज शो `कौन बनेगा करोड़पति 16` को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. शो के अब तक कई एपिसोड आ चुके हैं. लेकिन शो के हालिया एपिसोड में बिग बी से ऐसी बड़ी गलती हो गई, जिसने एक महारानी के बेटे को नाराज कर दिया और उसने मेकर्स की क्लास लगा दी.
Kaun Banega Crorepati 16: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने परिवार के साथ-साथ अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन की शुरुआत 12 अगस्त, 2024 को हुई थी. अब तक इस सीजन के 32 एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं. शो से काफी सारे लोग लाखों की राशि जीतक जा चुके हैं. इसके साथ ही इस सीजन के पहले करोड़पित भी शो से 1 करोड़ की राशि जीतक जा चुके हैं. इसी बीच शो एक विवाद में फंस गया है.
दरअसल, शो के हालिया एपिसोड में बिग बी से ऐसी बड़ी गलती हो गई, जिसने एक महारानी के बेटे को नाराज कर दिया और उसने मेकर्स की क्लास लगा दी. मामला 5 दिन पुराना है, जब एक सवाल के दौरान भारत की पहली टॉकी फिल्म 'आलम आरा' की एक्ट्रेस जुबैदा के जीवन को गलत तरीके से पेश किया गया. लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी इस पर खूब चर्चा हो रही है और इसको लेकर अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है. साथ ही शो की रिसर्च टीम की भी आलोचना हो रही है.
जुबैदा बेगम के बेटे ने लगाई मेकर्स की क्लास
उन्होंने आगे बताया, 'उनके पत्नी से प्रेरित होकर फिल्म 'जुबैदा' बनाई गई थी, जिसमें करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी'. हालांकि, ये जानकारी गलत निकली. ये सच नहीं है कि महाराज हनुमत सिंह की पत्नी जुबैदा एक्ट्रेस थीं. ये जानकारी तब सामने आई जब जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ. खालिद ने मेकर्स पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'केबीसी में अमिताभ बच्चन ने मेरी मां जुबैदा बेगम का नाम लिया. जब 'आलम आरा' बनी थी, तब वे पैदा भी नहीं हुई थीं. इस गलती के लिए प्रोग्राम को माफी मांगनी चाहिए'.
चैनल ने अब तक नहीं मांगी माफी
खालिद ने एक और पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्या मैं केबीसी में इसका जवाब पूछ सकता हूं? जुबैदा एक फेमस एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने 'आलम आरा' फिल्म में काम किया था, लेकिन वो मेरी मां जुबैदा नहीं थीं. मेरी मां भी एक्टिंग करना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता ने उन्हें इसके लिए इजाजत नहीं दी. आपकी रिसर्च टीम ऐसी गलती कैसे कर सकती है'? खालिद मोहम्मद एक डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर और क्रिटिक हैं. हालांकि, इस मामले पर चैनल की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है और न ही इस गलती पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.