Bigg Boss 18 में 18 कंटेस्टेंट्स की एंट्री, विवियन डीसेना-एलिश कौशिक आते ही बनें टॉप 2 फाइनलिस्ट

शिप्रा सक्सेना Oct 07, 2024, 00:05 AM IST

Bigg Boss Season 18 : `बिग बॉस सीजन 18` का धमाकेदार आगाज हो चुका है. `बिग बॉस` ने पहले घर का पूरा एक-एक कोना दिखाया. जिसमें लिविंग रूम से लेकर किचन सभी कुछ बेहद शानदार है. इसके साथ ही घरवालों ने यहां पर आकर क्या-क्या गेम खेला वो भी दिखाया.

Bigg Boss Season 18 Updates in Hindi: सलमान खान के मचअवेटेड रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 18' का आगाज हो चुका है. हमेशा की तरह फैंस का एक्साइटमेंट टॉप पर है और वो अपने चहेते होस्ट दबंग खान को घर बैठे रोजाना देख पाएंगे. इस बार घर में आने वाले कंटेस्टेंट्स के भविष्य पर 'बिग बॉस' की नजर होगी और टाइम का तांडव होगा. जिससे इतना तो साफ है हमेशा की तरह इस बार भी मेकर्स घर में आने वाले खिलाड़ियों पर मुसीबतों का पहाड़ तोड़ने वाले हैं और फैंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है.


कई खिलाड़ियों के चेहरे से पर्दा उठ चुका है. जिसमें महेश बाबू की साली और 90s की टॉप एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर, टीवी एक्टर शहजाद धामी, चाहत पांडे और बीजेपी के दिल्ली विंग के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का आना कंफर्म हैं. इनके कलर्स ने प्रोमो भी आउट कर दिए हैं. 

नवीनतम अद्यतन

  • इन सदस्यों ने ली एंट्री...

    ईशा सिंह

     

     

    गुणरत्न सदावर्ते

  • 'अनुपमा' की ऑन स्क्रीन बेटी मुस्कान बामने की एंट्री

    'अनुपमा' शो छोड़ने के बाद मुस्कान बामने ने बिग बॉस में एंट्री ली है. बिग बॉस में स्टेज पर मुस्कान अपने पूरे परिवार के साथ नजर आईं. हालांकि उनका परिवार सिर्फ उन्हें शो में छोड़ने आए थे.

     

     

     

  • 9वें कंटेस्टेंट करण वीर मेहरा की एंट्री

    'खतरों के खिलाड़ी' का लेटेस्ट सीजन जीतने के बाद करण वीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' में एंट्री ली है. शो में उन्होंने शादी ना करने को लेकर सलमान खान से बात की. 

     

     

     

     

  • 'आज की रात' गाने के साथ नायरा एम बनर्जी की जोरदार एंट्री

    'स्त्री' के 'आज की रात' गाने पर नायरा बनर्जी ने बिग बॉस में एंट्री ली. शो में एंट्री लेते ही सलमान खान ने इनके साथ मजाक मस्ती भी की.

     

     

     

     

     

     

  • 6th कंटेस्टेंट श्रुतिका

    चाहत पांडे, शहजाद धामी, अविनाश मिक्षा, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और शिल्पा शिरोडकर के बार बिग बॉस में श्रुतिका की एंट्री हुई.

     

     

  • चाहत खन्ना गईं जेल

    बिग बॉस ने टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को आती हे जेल भेज दिया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस को टास्क दिया है. टास्क ये है कि उन्हें घर में आने वाले किसी दो कंटेस्टेंट को कन्वेंस करके जेल में आने के लिए राजी करना होगा. अगर वो ऐसा कर लेती हैं तो जेल से बाहर निकल सकती हैं.

     

     

  • क्या है टाइम का तांडव?

    सलमान खान ने फैंस को बताया कि इस बार शो में टाइम का तांडव है. इस बार सदस्यों को खुद का फ्यूचर बदलना होगा.

  • ऋतिक रोशन के दोस्त भी आ रहे बिग बॉस में देखिए ये वीडियो...

     

     

     

  • आप किस चीज के लिए हैं एक्साइटेंड...पढ़िए और दीजिए जवाब

     

     

     

     

  • Bigg Boss 18 में सलमान खान की फीस जान कहीं मुंह को ना आ जाए कलेजा

    Bigg Boss 18 में सलमान खान की फीस जान कहीं मुंह को ना आ जाए कलेजा, ले रहे इतनी तगड़ी रकम

     

    'बिग बॉस' जब भी आता है तो शो के कंटेस्टेंटे्स के अलावा शो के होस्ट सलमान खान अपनी फीस की वजह से सुर्खियों में छा जाते हैं. हमेशा की तरह इस साल भी दबंग खान 'बिग बॉस सीजन 18' में अपनी फीस को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो एक्टर इस बार इतनी तगड़ी रकम वसूल रहे हैं कि वो टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं. 

     

     

     

     

     

     

     

  • सलमान खान का दिखा पास्ट और फ्यूचर साथ में...देखिए ये VIDEO

     

     

     

  • हवेली या महल सब फेल हैं 'बिग बॉस 18' के घर के आगे, जेल में कंटेस्टेंट पिसेंगे चक्की तो क्लेश का ठिकाना है सबसे लैविश; Photos

    'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 6 अक्टूबर 2024, रविवार को है. जहां सलमान खान शो के सभी कंटेस्टेंट्स का परिचय करवाएंगे. इस बीच घर की कोने-कोने की फोटोज सामने आ चुकी हैं. इस बार जेल, किचन, लीविंग रूम, बेडरूम, टेलिफोन स्पेस और कंफेशन रूम सबकुछ अलग ही अंदाज में हैं. चलिए दिखाते हैं कोना-कोना.  

     

     

     

  • Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में होगी 'गधे' की एंट्री?

    Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में होगी 'गधे' की एंट्री? फैंस के बीच मची उथल-पुथल; कंटेस्टेंट्स संग घर में रहेगा मैक्स

     

    सलमान खान का ये शो हमेशा की तरह इस बार भी काफी चर्चा में है. जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शो में एंट्री करने वाले कुछ ही कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, बाकी के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज है एक गधा, जिसे हाल ही में एक प्रोमो वीडियो में दिखाया गया.  

     

     

     

     

  • 'बिग बॉस 18' के इस अमीर कंटेस्टेंट ने की 2 शादी

    'बिग बॉस 18' के इस अमीर कंटेस्टेंट ने की 2 शादी, उज्जैन के लड़के ने बदल लिया धर्म, अब पढ़ता है 5 टाइम की नमाज

    BIGG BOSS 18 के मेकर्स ने विवियन डीसेना का प्रोमो शेयर कर दिया है. जहां वह खुद को कलर्स का बेटा बताते हैं. क्योंकि वह इस चैनल के साथ काफी सालों से काम कर रहे हैं. अब इन्हीं के रियालिटी शो में आ रहे हैं. विवियन डीसेना की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है और इसलिए वह काफी सुर्खियों में भी रहे हैं. 

     

     

     

  • कौन हैं ये पहचाना आपने?

     

     

  • कौन है ये टीवी की मशहूर बहू? जो अब 'बिग बॉस 18' में मचाएंगी हंगामा

    कौन है ये टीवी की मशहूर बहू? एक्टर से बनीं राजनेता; जा चुकी हैं जेल, विवादों से रहा गहरा नाता; अब 'बिग बॉस 18' में मचाएंगी हंगामा

    कलर्स के इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया गया था, जिसमें एक लड़की मेंहदी वालों हाथों से अपना चेहरा छिपाए नजर आती है और कहती है, 'छोड़कर अपना मायका, आ रही हूं पिया के घर. बिग बॉस जी, आपका इंतजार रहेगा'. उनकी इस बात ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा  दिया है. फैंस ने अंदाजा लगाया कि ये चाहते पांडे हैं. चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं चाहत पांडे? जो एक्टर से राजनेता बन चुकी हैं. इतना ही नहीं, अपनी अदाओं के साथ-साथ विवादों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.  

     

     

     

     

  • कौन है 90s सेंसेशन शिल्पा शिरोडकर? जो आ रहीं 'बिग बॉस' में

    कौन है 90s सेंसेशन शिल्पा शिरोडकर? जिनका महेश बाबू और अमिताभ बच्चन से है खास कनेक्शन; कई बड़े स्टार्स संग की कई हिट फिल्में

    90 के दौर में बॉलीवुड पर राज करने वाले मशहूर अदाकारा शिल्पा शिरोडकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वो अब 'बिग बॉस 18' के घर में एंट्री करने जा रही हैं. जैसे ही शो के मेकर्स ने उनकी एंट्री की पुष्टि की, फैंस उनके परिवार और फिल्मी बैकग्राउंड के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए हैं. शिल्पा शिरोडकर फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपने दौर में कई बड़े स्टार्स के साथ हिट फिल्मों में काम किया है. चलिए आज आपको शिल्पा शिरोडकर की जिंदगी, उनके फिल्मी करियर, उनके महेश बाबू और अमिताभ बच्चन से खास कनेक्शन के बारे में बताते हैं. 

     

     

     

  • सलमान खान को चाहिए भगौड़ी लड़की

    Salman Khan का शादी को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सलमान शो में बतौर मेहमान आए महाराज अनिरुद्धाचार्य से बात कर रहे हैं. इसके साथ ही ये भी बताते हैं कि उन्हें शादी के लिए कैसी लड़की चाहिए. 

     

     

     

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link