पंचतत्‍व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्‍ला, ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्‍कार

Sidharth Shuklas funeral: आज शुक्रवार को ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार होगा. सारे अपडेट्स जानने के लिए हमसे जुड़े रहिए.

नई दिल्ली: बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को मुंबई में 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन (Bigg Boss 13 Winner Sidharth Shukla Death) हो गया. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) ले जाया गया था, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. आज शुक्रवार को  ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार होगा. सारे अपडेट्स जानने के लिए हमसे जुड़े रहिए.

नवीनतम अद्यतन

  • सिद्धार्थ शुक्ला अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. उनके साथियों, परिवार और फैंस ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी है. अब सभी सेलेब्स श्मशान से बाहर आ रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार इलेक्ट्रिक विधि से किया गया है.  

  • जय भानुशाली, पारस छाबड़ा, विद्युत जामवाल अब श्मशान घाट से बाहर आ चुके हैं. कई सेलेब्स अपने दोस्त को विदा करके नम आखों के साथ श्मशान के बाहर आते नजर आ रहे हैं. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. 

  • राहुल महाजन श्मशान से बाहर आ चुके हैं, उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक विधि से पंचतत्व में विलीन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ की मां की हालत स्थिर है लेकिन शहनाज अब तक सदमे में ही हैं. 

  • बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल, टीवी सेलेब पारस छाबड़ा और माहिरा श्मशान घाट पहुंचे हैं.

  • थोड़ी देर में पंचतत्व में विलीन होंगा सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर. उनकी बहनें, मां और शहनाज गिल सभी श्मशान घाट में उनके पार्थिव शरीर के पास ही मौजूद हैं.  

  • सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में पहुंची शहनाज गिल. कार में बदहवास हालत में हुई कैमरे में कैद. 

  • पुलिस ने मीडिया को श्मशान के बाहर रोका हुआ है. पार्थिव शरीर के साथ अंतिम संस्कार की पूजा-पाठ शुरू की जा चुकी है. कुछ ही समय में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  • पार्थिव देह अब शमशान घाट पहुंच चुकी है. एंबुलेंस से शव को निकाला जा रहा है. 

  • पुलिस और फैंस द्वारा इस पूरे रास्ते को क्लियर किया जा रहा है. जिससे अभिनेता का अंतिम सफर आसानी से बिना रुके हो सके. अपने घर के सामने से ही गुजरेगा अभिनेता का पार्थिव शरीर.

  • अस्पताल से सीधे शमशान जा रहा है पार्थिव शरीर, सिद्धार्थ की मां भी कुछ देर में ओशिवारा शमशान के लिए रवाना होने वाली हैं. तकरीबन 40 मिनट में शमशान पहुंचेगा पार्थिव शरीर. 

  • अस्पताल से एंबुलेंस पार्थिव शरीर लेकर निकल चुकी है.

  • एंबुलेंस से रवाना होने को तैयार है पार्थिव शरीर. शव को एंबुलेंस में रख दिया गया है. 

  • हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अस्पताल में अभिनेता के पार्थिव शरीर की अंतिम क्रिया को पूरा किया जा रहा है. उनका परिवार अस्पताल में ही मौजूद है.  

  • राहुल महाजन और विकास सिंह सीधे ओशिवारा शमशान पहुंच गए हैं. क्योंकि हाल ही में बताया गया कि अभिनेता के शरीर को अस्पताल से सीधे शमशान ले जाया जाएगा. 

  • सिद्धार्थ को अपना भाई बताने वाली राखी सावंत भी पहुंच चुकी हैं. उन्होंने इस बात को कंफर्म किया है कि शव सीधे शमशान के लिए रवाना किया जाएगा.

  • 20 मिनट तक होगा 'ओम शांति' मंत्र का पाठ, ब्रह्मकुमारी समाज के लोग भी पहुंच चुके हैं जो पाठ करेंगे. सिद्धार्थ का परिवार इस ब्रह्मकुमारी में काफी विश्वास रखता है.

  • परिवार के द्वारा जानकारी दी गई है कि अभिनेता का पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे ओशिवारा शमशान घाट ले जाया जाएगा. उनके घर पर अंतिम दर्शन नहीं होंगे.   

  •  

    ताजा जानकारी के अनुसार अस्पताल ने परिवार को अभिनेता का शव सौंप दिया है.

  •  

    अस्पताल के बाहर दो एंबुलेंस नजर आ रही हैं, एक फूलों से सजी हुई है और एक एंबुुुुुलेंस सामान्य नजर रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि अस्पताल द्वारा सामान्य एंबुलेंस से शरीर परिवार को सौंपा जाएगा. लेकिन उसके बाद उनका अंतिम सफर फूलों से सजी एंबुलेंस में जाएगा.

  • 'बिग बॉस' फेम और सिद्धार्थ के करीबी दोस्त विकास गुप्ता भी अभिनेता घर पर पहुंच चुके हैं. अब कुछ ही देर में अस्पताल से अभिनेता का शव घर के लिए रवाना होने वाला है.

  • सिद्धार्थ के घर पर हाल ही में प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका पहुंची हैं. इसके अलावा अभी-अभी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रश्मि देसाई भी पहुंच चुकी हैं. 

  • सिद्धार्थ के दोस्त अली गोनी और जैस्मिन भसीन हाल ही में उनके घर पहुंच चुके हैं. उनके कई करीबी दोस्त लगातार सिद्धार्थ के परिवार के पास पहुंचते जा रहे हैं. 

  • कुछ देर में कूपर अस्पताल से निकलेगा सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर, तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एंबुलेंस को फूलों से सजाया गया है

  • मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पोस्ट्मॉर्टम रिपोर्ट पर अभी भी ओपिनियन रिपोर्ट को पेंडिंग रखा गया है.

  • अंतिम संस्कार के पहले घर अर्जुन बिजलानी पहुंच गए हैं. सिद्धार्थ को आखिरी विदाई देने के लिए टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्त आने वाले हैं. ब्रह्मकुमारी आश्रम के सदस्य भी सिद्धार्थ के घर उनके अंतिम संस्कार के लिए पहुंच चुके हैं. 

  • सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. उनके घर के बाहर और कूपर अस्पताल में भी काफी बड़ी मात्रा में पुलिस तैनात है. 

  • कूपर हॉस्पिटल द्वारा प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंपी गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, केमिकल जांच के बाद डिटेल रिपोर्ट की संभावना है.

     

  • सिद्धार्थ शुक्ला की विसरा रिपोर्ट के लिए सैंपल प्रिजर्व किया है. डॉक्टर्स द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार किसी लंबी बीमारी से पीड़ित थे या नहीं इसके लिए हिस्टोपैथोलॉजिकल स्टडी की करने की भी तैयारी की जा रही है.

     

  • सोशल मीडिया हो या रियल लाइफ हर तरफ लोग बस सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के यूं अचानक चले जाने को लेकर बात कर रहे हैं. 

  • सिद्धार्थ की मौत के बाद से पूरा देश सदमे में है. बीते दिन सिद्धार्थ के घर और कूपर अस्पताल में सेलेब्रिटीज व फैंस का तांता लगा रहा. 

  • सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनका अंतिम संस्कार (Sidharth Shukla funeral)  गुरुवार शाम तक कर दिया जाएगा. लेकिन यह संभव नहीं हो सका. गुरुवार को 4 घंटे तक उनके शव का पोस्टमार्टम चला. 5 डॉक्टरों की टीम ने एक्टर के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी हुई है. आज सुबह 11 बजे सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी उनके परिवारवालों को सौंप दी जाएगी.

  • सिद्धार्थ शुक्ला ब्रह्मकुमारी समाज से जुड़े हुए थे और ब्रह्मकुमारी समाज के लोगों के साथ काफी समय भी बिताते थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link