Manisha Rani Casting Couch: कास्टिंग काउच को लेकर कई हसीनाओं ने अपने साथ हुए वाकये को रिवील किया है. वहीं अब 'झलक दिखलाजा सीजन 11' की विनर मनीषा रानी (Manisha Rani) ने भी अपने साथ हुए उस हादसे के बारे में बताया जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया था. मनीषा ने बताया कि किस तरह से बिग बॉस के नाम पर वो कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं. एक्ट्रेस का ये खुलासा सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहकाने की कोशिश की
मनीषा रानी ने गलाटा इंडिया से इंटरव्यू के दौरान इस पर बात की. मनीषा ने बताया- 'मुझे बिग बॉस के नाम पर बहकाने की कोशिश की गई थी.जबकि वो शख्स बिग बॉस की टीम का हिस्सा था ही नहीं. मैं करीबन 3-4 साल से बिग बॉस में आने का ट्राई कर रही थी. कलर्स का नंबर कई लोगों से मांगा भी था. तभी मुझे एक नंबर मिला. उस बंदे ने मेरा वीडियो देखा और कॉन्फिडेंस दिलाया कि मैं सिलेक्ट हो जाऊंगी.'


 



 


'इमली' एक्टर शूटिंग के दौरान घायल, चलती बस पर कर रहे थे शूट


50 साल का था बूढ़ा 
'मैं बिहार गई थी तो उसने मुंबई बुलाया. इसके बाद अलग-अलग जगह मिलने के लिए बुलाने लगा.एक दिन रात में 3 बजे मुझे उसने अपने घर पर बुलाया.मैंने जाने से मना कर दिया और गुस्से में कई बातें सुनाई. फिर उसने कहा कि मैं तुम्हें इंडस्ट्री में टिकने नहीं दूंगा. मैं उसकी बातें सुनकर रोने लगीं और किसी अनजान की बातों पर यकीन करने का पछतावा भी हुआ. मैंने ये बात अपने घरवालों से भी छिपाई.'


 



 


मैं डर गई..', टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने सुनाई आपबीती, 2 बार हो चुका है मिसकैरेज


पॉपुलर हैं मनीषा रानी


मनीषा रानी टिकटॉक वीडियो की वजह से पॉपुलर हुईं. इसके बाद 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आईं और 'झलक दिखलाजा सीजन 11' की विनर भी बनीं. इतना ही नहीं मनीषा कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. मनीषा की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि उनके फॉलोअर्स खूब ज्यादा हैं. हाल में एक्ट्रेस ने अपने लिए चमचमाती कार और एक जमीन भी खरीदी है.