Mirzapur 3 Story Leak: 'मिर्जापुर' (Mirzapur) के दो सीजन आ चुके हैं और पहले सीजन की तरह ही दूसरा सीजन भी सुपरहिट रहा. तीसरे सीजन का भी ऐलान हो चुका है और लोग इस कयास में दिन बिता रहे हैं कि आखिर तीसरे सीजन की कहानी क्या होगी. इसके साथ ही लोगों के मन में सवाल है कि क्या तीसरे सीजन में कालीन भैया और मुन्ना भैया जिंदा होंगे? ये सवाल लोगों के मन में इसलिए तैर रहा है क्योंकि दूसरे सीजन में मुन्ना भैया और कालीन भैया के गोली लग गई थी. ऐसे में जल्द ही 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur 3) की शूटिंग शुरू करने जा रहे कालीन भैया ने इस सवाल का जवाब देते हुए ऐसी बात कह दी कि सीरीज की पूरी स्टोरी ही फैंस को पता चल गई.


बातों-बातों में ही कर दिया खुलासा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मिर्जापुर सीजन 3' (Mirzapur 3) के लिए फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है. हाल ही में कालीन भैया का रोल निभाने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत की. इस दौरान एक्टर ने ऐसी बात कह दी कि लोगों को तीसरे सीजन की स्टोरी का हिंट जरूर मिल गया. पंकज त्रिपाठी ने बातचीत में कहा कि 'वो जल्द ही कॉस्ट्यूम का ट्रायल करने वाले हैं. इसके बाद करीब एक हफ्ते के अंदर इसकी शूटिंग शुरू होगी. मैं अब पूरी स्क्रिप्ट सुनूंगा. मैं फिर से कालीन भैया बनने के लिए एक्साइटेड हूं.'


 



 


आता है बहुत मजा


कालीन भैया (Kaleen Bhaiya) का रोल निभाने को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि 'मुझे इस शो में और कालीन भैया का किरदार निभाने में बहुत मजा आता है. असल जिंदगी में काफी शक्तिहीन इंसान हूं. मैं इस रोल के जरिए शक्ति का अनुभव करता हूं. सत्ता की भूख, जो सभी में होती है और मिर्जापुर के माध्यम से पूरी भी हो जाती है.' 


 



 


सत्ता, प्यार और रंजिश का दिखाया खूनी खेल


'मिर्जापुर' वेब सीरीज के दोनों सीजन ने तबाही मचा दी थी. इस वेब सीरीज में सत्ता की भूख, रंजिश और लव एंगल भी जबरदस्त दिखाया गया है. इसके साथ ही जमकर इंटीमेट सीन्स का तड़का भी लगाया गया है. दूसरे सीजन का आखिरी एपिसोड जिस मोड़ पर छोड़ा गया उसने तीसरे सीजन को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट ज्यादा बढ़ा दिया है.फिलहाल सितारे तीसरे सीजन की जल्द शूटिंग शुरू करने वाले हैं. 


 


 


यह भी पढ़ें-  Actress Wear Saree Without Blouse: बिना ब्लाउज के साड़ी पहन इन हीरोइनों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बोल्डनेस देख फैंस के भी छूटे पसीने


 


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक