Mohit Malik in News: 'बातें कुछ अनकही-सी', 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' जैसे कई टीवी शोज से घर-घर में पहचान बनाने वाले मोहित मलिक ने हाल ही में नया घर लिया है. गुड़ी पड़वा और पहले नवरात्रि के दिन मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक नए घर में शिफ्ट हुए हैं. इस मौके पर एक्टर ने नए घर की झलक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहित मलिक और अदिति मलिक नए घर में हुए शिफ्ट


मोहित मलिक ने गुड़ी पड़वा और पहले नवरात्रि पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में कई फोटोज शेयर की हैं. जहां वह और उनकी फैमिली नए घर में आने से पहले पूजा करते दिख रहे हैं. तस्वीरों में मोहित मलिक माथे पर टीका लगाए और व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा पहने नजर आ रहे हैं, वहीं एक्टर की वाइफ अदिति मलिक रेड कलर का प्रिंटेड सूट पहने बेटे के साथ दिखाई दे रही हैं. मोहित ने एक अन्य फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह वाइफ अदिति के साथ पोज करते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के साथ मोहित ने कैप्शन में लिखा- 'नए घर में शिफ्ट करने के बाद बहुत थक गए हैं लेकिन फोटो और आपके लिए नकली हंसी'. मोहित मलिक के नए घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.  


 



​Amrapali: अंकिता लोखंडे के हाथ लगा एक और बड़ा प्रोजेक्ट, फर्स्ट लुक देख फैंस हुए एक्साइटेड


मोहित मलिक का वर्कफ्रंट


मोहित मलिक ने टीवी शो मिली से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर एक्टर ने बेटियां अपनी या पराया धन, परी हूं मैं, बनूं मैं तेरी दुल्हन, गोद भराई, दुर्गेश नदिनी, कुल्फी कुमार बाजेवाला और कुछ बातें अनकही-सी जैसे कई टीवी शोज में काम किया. कुछ बातें अनकही-सी में मोहित मलिक आखिरी बार दिखाई दिए थे. इस सीरियल को खूब टीआरपी और सक्सेस मिली थी. हालांकि मेकर्स ने इस सीरियल को कुछ ही समय में बंद कर दिया था. 


Flop Show: दूरदर्शन का 'फ्लॉप शो' हुआ था जबरदस्त हिट, जसपाल भट्टी के सीरियल सामने फीके पड़े गए थे बड़े-बड़े शोज 


क्यों हुआ पवित्रा पुनिया- एजाज खान का ब्रेकअप? करीबी दोस्त ने बताई वजह