Mouni Roy ने व्हाइट लहंगा चोली पहनकर लगाई ऐसी आग, हिल गए फैंस!
Mouni Roy व्हाइट लहंगा चोली पहनकर कैमरे के सामने ऐसे आईं कि लोगों का दिल धड़का गईं. एक्ट्रेस का ये किलर लुक देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक्ट्रेस का ये लुक वेडिंग फंक्शंस के लिए एकदम परफेक्ट है.
Mouni Roy Look: मौनी रॉय (Mouni Roy) का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर आग रहा है. इन फोटोज में एक्ट्रेस कैमरे के सामने व्हाइट कलर का लहंगा चोली पहनकर ऐसे लटके झटके दिखा रही हैं कि उन्हें देखकर फैंस मदहोश हो रहे हैं. इन फोटोज को मौनी ने जैसे ही शेयर किया तो वो देखते ही देखते वायरल हो गईं.
परफेक्ट है मौनी का लुक
मौनी रॉय ने व्हाइट कलर का लहंगा चोली पहनकर कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक फोटोज क्लिक करवाई हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस कैमरे के सामने कातिलाना अदाओं का जादू चलाते दिखीं. एक्ट्रेस तस्वीरों में गले में चोकर हार और माथे पर मांगटीका लगाकर बला की खूबसूरत लग रही हैं.
कयामत है लुक
मौनी का ये लुक कयामत है. एक्ट्रेस का ये लहंगा सीक्वेंस वर्क का है जिसे पहनकर वो कैमरे के सामने अपनी नजरों से तीर चलाती दिखीं. इसके साथ ही ऐसे पोज दिए कि कैमरे के सामने अपने हुस्न का जादू चलाया. इन फोटोज में एक्ट्रेस का लुक और अदाएं इतनी कातिलाना है कि फोटोज देखकर दिल हार रहे हैं.
खुद शेयर की फोटोज
इन तस्वीरों को मौनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटोज को शेयर करके एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'दिवाली लाइट्स.' मौनी की ये फोटोज सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गईं. अगर आप किसी वेडिंग में जाने के फैशन टिप्स लेना चाहते हैं तो मौनी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है.
इस वेब सीरीज में आई थीं नजर
मौनी रॉय आखिरी बार वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में नजर आई थीं. इस वेब सीरीज का प्रमोशन मौनी ने जमकर किया था. मौनी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी उसके बाद फिल्मों का रुख किया.