मुनव्वर फारूकी के बेटे को हो गई थी ये अजीब गंभीर बीमारी, 25000 थी एक इंजेक्शन की कीमत; नहीं थे इलाज के पैसे
Munawar Faruqui: मशहूर स्टैंज-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में अपनी जिंदगी का एक ऐसा राज खोला जिसे वो कभी नहीं भूल सकते. उन्होंने बताया कि उनके बेटे मिकाइल को एक बेहद अजीब सी गंभीर बीमारी हो गई थी, जिसके इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं थे.
Munawar Faruqui Son Rare Disease: स्टैंड-अप कॉमेडियन और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर मुनव्वर फारूकी अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकि, वो अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपेन एक इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे मिकाइल के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उसको एक अजीब गंभीर बीमारी हो गई थी, जिसके इलाज के लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे और इस बीमारी का इलाज काफी महंगा था.
जेनिस सेक्वेरा के पॉडकास्ट में मुनव्वर ने बताया कि उनके बेटे मिकाइल को 'कावासाकी' नाम की एक अजीब गंभीर बीमारी हो गई थी. उस समय उनके पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे. इस घटना ने उनकी जिंदगी पर गहरा असर डाला और उन्हें उस मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ा. मुनव्वर ने बताया कि उनका बेटा सिर्फ डेढ़ साल का था, जब उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. शुरुआती 2-3 दिनों में हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें अस्पताल जाना पड़ा.
बेटे की बीमारी से डर गए थे मुनव्वर
वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को कावासाकी बीमारी है. इलाज के लिए तीन इंजेक्शन चाहिए थे, जिनकी कीमत 25-25 हजार रुपये थी. मुनव्वर के पास केवल 700-800 रुपये थे और उनको इन तीन इंजेक्शन के लिए 75 हजार रुपये की जरूरत थी, जिससे वे बेहद परेशान हो गए. मुनव्वर ने याद किया कि वो डॉक्टर से बात करते हुए शांत दिखने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने डॉक्टर को पैसे आने का आश्वासन दिया, लेकिन बाहर निकलने के बाद वे 30-40 मिनट तक सन्न रह गए. यह उनके जीवन का सबसे मुश्किल समय था.
मां बनने के बाद दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंचीं दीपिका, सिंगर को सिखाई कन्नड़; VIDEO वायरल
उधार लेकर किया इलाज का इंतजाम
मुनव्वर बेटे की हालत और पैसों की कमी से अंदर ही अंदर टूट चुके थे, लेकिन खुद को संभालने की कोशिश कर रहे थे. उस मुश्किल घड़ी में मुनव्वर ने वहां से पैसे उधार मांगे जहां वह पहले काम किया करते थे. वह मुंबई सेंट्रल गए और तीन घंटे के अंदर पैसे लेकर अस्पताल लौटे. इलाज का खर्च तो पूरा हो गया, लेकिन उनकी चिंता कम नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उस दिन उनकी मुस्कान गायब हो गई थी, क्योंकि उनके लिए ये सिर्फ पैसों की बात नहीं थी, बल्कि अपने बेटे की जिंदगी की बात थी.
पैसों पर खुद निर्भर रहने का लिया फैसला
पॉडकास्ट में अपने इस एक्सपीरिंयस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस अनुभव ने उनको जिंदगी का एक अहम सबक सिखाया. इसके बाद उन्होंने तय कर लिया कि भविष्य में वे खुद को कभी इतनी आर्थिक तंगी में नहीं आने नहीं देंगे. उन्होंने खुद को इस काबिल बनाने का फैसला किया कि कभी किसी से मदद मांगने की जरूरत न पड़े. ये घटना न सिर्फ मुनव्वर के लिए एक इमोशनल पल थी, बल्कि उनकी लाइफ को नई दिशा देने वाली सीख भी थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.