Muskan Bamne Missing Paras Kalnawat: सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) से पारस कलनावत (Paras Kalnawat) का पत्ता साफ हो चुका है. झलक दिखला जा 10 में जाने की वजह से सीरियल अनुपमा के मेकर्स ने पारस कलनावत को अनुपमा से बाहर कर दिया था. अनुपमा से बाहर होने के बाद पारस कलनावत ने मेकर्स और रुपाली गांगुली पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद पारस कलनावत कभी भी सीरियल अनुपमा में नहीं नजर आए. वह बात अलग है कि सीरियल अनुपमा के सितारे अब भी पारस कलनावत को बहुत प्यार करते हैं. कुछ समय पहले ही सीरियल अनुपमा के कई सितारे पारस कलनावत के डांस की तारीफ करते दिखे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये एक्ट्रेस कर रही है मिस


इतना ही नहीं कुछ सितारों ने तो पारस कलनावत को झलक दिखला जा 10 का विनर तक बता दिया था. इसी बीच टीवी की एक हसीना पारस कलनावत को सीरियल अनुपमा के सेट पर बहुत मिस कर रही है. ये हसीना कोई और नहीं बल्कि टीवी अदाकारा मुस्कान बामने है जो कि सीरियल 'अनुपमा' में पारस कलनावत की ऑनस्क्रीन बहन का किरदार निभा चुकी हैं. 


मुस्कान बामने से पारस कलनावत ने पूछा सवाल


पारस कलनावत और मुस्कान बामने बहुत अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में मुस्कान बामने को पारस कलनावत की काफी याद भी सता रही है. कुछ समय पहले ही मुस्कान बामने ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी सेशन रखा था. इस दौरान पारस कलनावत ने मुस्कान बामने से पूछा कि तुम मुझे कितना मिस करती हो. इसके जवाब में मुस्कान बामने ने कहा कि मैं तुमको बहुत ज्यादा मिस करती हूं. इसके साथ ही मुस्कान बामने ने ये भी बता दिया है कि दोनों एक दूसरे को किस निकनेम से बुलाते हैं.


एक दूसरे को दिया है निकनेम


मुस्कान बामने और पारस कलनावत एक दूसरे को पूंगी और पिंगू के नाम से बुलाना पसंद करते हैं. मुस्कान बामने और पारस कलनावत के इस अंदाज ने फैंस का दिल ही जीत लिया है. यही वजह है जो सोशल मीडिया पर मुस्कान बामने और पारस कलनावत की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस स्टोरी में नजर आ रही तस्वीर में मुस्कान बामने और पारस कलनावत एक दूसरे को तंग करते दिख रहे हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर