Nisha Rawal on Charu Karan Mehra Affair: चारु असोपा और राजीव सेन का रिश्ता एक बार फिर से तलाक तक पहुंचा तो दोनों तरफ से आरोपों का दौर शुरू हो गया. चारु ने राजीव पर शक करने का आरोप लगाया तो वहीं राजीव ने चारु पर अफेयर का आरोप लगा दिया. खास बात है कि राजीव ने चारु का नाम किसी और से नहीं बल्कि करण मेहरा से जोड़ा. करण मेहरा से चारु का जैसे ही नाम जोड़ा तो वहीं करण मेहरा की वाइफ का बयान सामने आया है. निशा (Nisha Rawal) ने चारु और करण के अफेयर को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निशा रावल ने कही ये बात
करण मेहरा और निशा रावल के बीच भी काफी मतभेद हैं. यहां तक कि इन दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है. इस बीच निशा रावल ने ई टाइम्स से बात की. निशा ने इस पूरे मामले पर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा. लेकिन इतना जरूर कहा कि कोई टिप्पणी नहीं. लेकिन जब बार-बार निशा से पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मैं इस मामले में नहीं पड़ना चाहती हूं. इन दिनों कोई ना कोई किसी ना किसी परेशानी से जूझ रहा है.'


 



 



 


 


 



 


बयान से पलटे राजीव सेन
राजीव सेन ने पहले चारु असोपा (Charu Asopa) और करण मेहरा (Karan Mehra) के अफेयर की बात इंटरव्यू में कही थी. लेकिन बाद में अपनी बात से पलट गए.  राजीव सेन ने कहा- 'मैंने कभी भी अफेयर जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. मैंने बस इतना कहा था कि चारु की मां ने अपने वॉयसनोट में बताया था कि चारु और करण साथ में रील्स बना रहे हैं. मुझे जो भी पता चला चारु की मम्मी के जरिए पता चला. मैंने करण के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा.'


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर