Anupama Paras Kalnawat: `अनुपमा` छोड़ने पर पारस कलनावत का छलका दर्द, सुनते ही मेकर्स की तरफ इशारा करते हुए करण जौहर ने कर दिया कमेंट
Paras Kalnawat: `अनुपमा` शो से निकाले जाने के बाद पारस कलनावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पारस अपने दिल की बात कहते दिखे.
Jhalak Dikhhla Jaa 10: 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में समर का रोल निभाकर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच गए थे. लेकिन अचानक मेकर्स ने पारस कलनावत को शो से रातों-रात बाहर का रास्ता दिखा दिया. शो से बाहर आने के बाद पारस ने ना केवल मेकर्स बल्कि 'अनुपमा' का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली की भी पोल पट्टी खोली. इन सबके बीच पारस कलनावत ने 'झलक दिखलाजा शो' के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की. लेकिन शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पारस कलनावत का दर्द एक बार फिर से छलका. इस प्रोमो में पारस ने कहा कि वो अपना बहुत कुछ पीछे छोड़ आए हैं.
श्वेता है पारस की डांस पार्टनर
'झलक दिखलाजा सीजन 10' (Jhalak Dikhhla Jaa) 3 सितंबर से ऑन एयर हो गया है. इस शो में पारस कलनावत की डांस पार्टनर और उनकी कोरियोग्राफर श्वेता हैं. श्वेता के संग पारस सेट पर डांस का ऐसा तड़का लगा रहे हैं जिसे देखकर ना केवल पारस के फैंस बल्कि जज भी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए.
छलका दर्द
इस शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है.इस प्रोमो वीडियो में पारस कलनावत (Paras Kalnawat) के साथ श्वेता के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद पारस हाथ में माइक पकड़कर जज से कहते हैं- 'मैंने अपना बहुत कुछ पीछे छोड़कर इस सफर का हिस्सा बनने का फैसला लिया है. तो ये जर्नी या तो बनाएगी या फिर मेरे लिए एक बुरा फेज रहेगी.' पारस कलनावत की ये बातें सुनकर करण जौहर तुरंत कहते हैं- 'मैं तुम्हें ये विश्वास दिलाता हूं कि कदम सही है और ये सफर भी आपका लंबा रहेगा.'
ये तीन लोग कर रहे शो जज
'झलक दिखलाजा सीजन 10' को तीन लोग जज कर रहे हैं. जिसमें करण जौहर के अलावा नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित शामिल हैं. इस शो में टीवी की कई जानी-मानी हस्तियां नजर आ रही हैं. जिसमें रुबीना दिलैक, निया शर्मा, अली असगर, धीरज धूपर के अलावा कई और लोगों के नाम शामिल हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर