नई दिल्ली: इन दिनों टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार कोविड के प्रकोप को झेल रहे हैं. सुबह खबर आई थी कि पटियाला बेब्स (Patiala Babes) फेम टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया है. वहीं अब खबर है कि उनकी सेहत नासाज है. उनकी पत्नी शुभी अहूजा (Shubhi Ahuja) ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. 


दो महीने का है बेटा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) की पत्नी सुरभि अहूजा (Shubhi Ahuja) ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मैं इस समय अनिरुद्ध से मिलने जा रही हूं जो इस समय कोरोना से जंग लड़ रहे हैं और क्रिटिकल हैं. मुझे अपने दो महीने के छोटे बेटे अनिश्क को घर पर ही  छोड़ कर जाना पड़ रहा है. ये मेरे जीवन का अब तक का सबसे बड़ा चैलेंज है. एक तरफ जहां अनिश्क को मेरी जरूरत है क्योंकि वो अभी बहुत छोटा है वहीं दूसरी तरफ मुझे अनिरुद्ध को भी देखने जाना है.'


शुभी ने कहा- प्रार्थना करें


उन्होंने आगे लिखा है, 'ये मेरे अब तक के जीवन का सबसे कठिन समय है. कृप्या प्रार्थना करें. मैं अपने परिवार, जान-पहचान वालों और अनिरुद्ध के फैंस से ये विनती करती हूं कि उनकी सलामती के लिए दुआ करें. इस वक्त अनिश्क के पापा अनिरुद्ध को आप लोगों की प्रेयर्स की बहुत जरूरत है. हम सब मिलकर प्रे करेंगे तो वो जरूर ठीक हो जाएंगे.' 



को एक्ट्रेस ने दी थी खबर


बता दें कि बीते दिनों अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) को कोविड पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे. पटियाला बेब्स (Patiala Babes) में हनुमान सिंह का किरदार निभाने वाले अनिरुद्ध को Intensive Care Unit में शिफ्ट किए जाने की खबर एक्ट्रेस आस्था चौधरी (Aastha Chaudhary) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी.


उसे दुआओं की जरूरत है


आस्था ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'हमारे दोस्त अनिरुद्ध दवे के लिए दुआओं की जरूरत है. वह आईसीयू में हैं. प्लीज एक मिनट निकालकर उसके लिए दुआ कीजिए.' अनिरुद्ध (Aniruddh Dave) को उस वक्त कोविड पॉजिटिव पाया गया था जब वह भोपाल में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे. उनके दोस्त अजय सिंह चौधरी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया.


VIDEO



इसे भी पढ़ें:  एक्ट्रेस ने शेयर किया कास्टिंग काउच का किस्सा, ऑडीशन में कही गई थी कपड़े उतारने की बात


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें