Karishma Tanna Pool Photos: नीली बिकिनी पहन पूल में उतरीं करिश्मा तन्ना, पति के सीने से लगकर खूब जताया प्यार
Karishma Tanna Bikini Photos: करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब जब उन्होंने पति वरुण बंगेरा (Varun Bangera) संग पूल में चिल करते हुए तस्वीरें शेयर की तो उन्हें भी वायरल होते देर नहीं लगी. ब्लू बिकिनी में ये हसीना पूल में वरुण संग रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं.
इसी साल फरवरी में दुल्हन बनीं करिश्मा तन्ना ने अब पूल में आ लगा दी है. नीली बिकिनी पहन पानी में उतरीं करिश्मा का ये अंदाज देख फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो गई हैं. करिश्मा की लेटेस्ट तस्वीरों को देख फैंस आंहे भरते नजर आ रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
खास बात ये है कि करिश्मा पूल में अकेले नहीं बल्कि हबी वरुण बंगेरा संग नजर आ रही हैं और पानी में दोनों का रोमांस साफ नजर आ रहा है. कभी सीने से लगकर तो कभी पीठ पर बैठकर करिश्मा खूब रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
करिश्मा तन्ना इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक तो है हीं लेकिन उनकी बोल्ड अदाओं का जादू भी खूब चलता है. सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वालीं करिश्मा तन्ना अक्सर अपनी वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब गर्मी है तो करिश्मा तन्ना चिल होने के लिए पूल में उतरी और पति वरुण के साथ खूब इन्जॉय किया. करिश्मा तन्ना के शेयर करते ही अब ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
दोनों की शादी इस साल 5 फरवरी को हुई थी जिसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब छाई रही. अब करिश्मा अक्सर वरुण संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं. करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज हश-हश बीते हफ्ते ही रिलीज हुई है. (फोटो – सोशल मीडिया)