`Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah` की `सोनू` का बोल्ड लुक वायरल, नेटिजेन्स बोले- `टप्पू` की शरारत...
साल 2013 में निधि ने झील मेहता की जगह ली थी. काफी लंबे समय तक सोनू का किरदार अदा करने के बाद निधि ने साल 2019 में ये रोल थोठ दिया और अब उनकी जगह पलक सिंधवानी नजर आ रही हैं.
निधि भानुशाली का बीच लुक
समुद्र के बीचों बीच बिकनी में निधि की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. नेटिजन्स निधि की इस फोटो पर काफी रिएक्शन्स भी दे रहे हैं. कई लोग ने कमेंट कहा कि ये सब 'टप्पू' की शरारत है. बता दें, 'टप्पू' भी शो का एक किरदार है.
निधि भानुशाली का पोस्ट
अपनी इस फोटो को पोस्ट करते हुए निधि ने लिखा, 'विटामिन सी और विटामिन डी ले रही हूं, ताकि कोविड 19 मुझसे दूर रहे.'
निधि भानुशाली की फोटो वायरल
निधि की एक और फोटो खूब वायरल हो रही है. इसमें उन्होंने नोज पियरसिंग कराई है. फोटो में निधि एकदम नए हेयरस्टाइल में दिखीं.
2019 में छोड़ा था शो
साल 2013 में निधि ने झील मेहता की जगह ली थी. काफी लंबे समय तक सोनू का किरदार अदा करने के बाद निधि ने साल 2019 में ये रोल छोड़ दिया और अब उनकी जगह पलक सिंधवानी नजर आ रही हैं.
फ्रेंड्स के साथ निधि कर रहीं एंजॉय
गोवा में निधि के साथ उनके फ्रेंड्स और फैमिली के लोग भी हैं.
निधि का कूल लुक
निधि ने इस गोवा ट्रिप की कई फोटोज पोस्ट की हैं. इससे पता लगता है कि वे इस वेकेशन को काफी एंजॉय कर रही हैं.
ऐसे लुक में पहली बार दिखीं निधि
निधि का ये रूप उनके फैन्स के लिए बिल्कुल नया है.