Riteish Deshmukh ने 8 बार छुए थे शादी में दुल्हन Genelia के पैर, वजह जानना है तो देखिए VIDEO
Super Dancer 4 : टीवी के डांस रियलिटी शो में इस बार रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D`Souza) ने अपनी शादी को लेकर एक राज खोला है.
नई दिल्ली: डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' (Super Dancer 4) में इन दिनों शो की शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) नजर नहीं आ रही हैं. वह अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के गिरफ्तार होने के बाद से ही इस शो से दूरी बनाए हैं. इसलिए अब हर सप्ताह शो मे अलग-अलग गेस्ट जज सामने आ रहे हैं. इस वीकेंड एपिसोड में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा देशमुख (Genelia Deshmukh) पहुंचे. इस मौके पर रितेश देशमुख ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.
शादी में छुए थे 8 बार पैर
बॉलीवुड के मोस्ट क्यूट कपल्स माने जाने वाले रितेश-जेनेलिया (Riteish-Genelia) की जोड़ी लोगों की फेवरेट है. दोनों की शादी को 9 साल हो गए हैं. आज भी दोनों किसी नए नवेले प्रेमी जोड़े की तरह एक दूसरे के संग प्यार जताने का मौका नहीं छोड़ते. लेकिन अब रितेश ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी जेनेलिया से शादी वाले दिन एक दो नहीं पूरे 8 बार पैर छुए थे.
क्यों छुए थे पत्नी के पैर
दरअसल 'सुपर डांसर 4' (Super Dancer 4) का यह आने वाला शो एपिसोड 'शादी स्पेशल' है. जिसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है. यहां सारे कंटेस्टेंट्स शादी वाले गानों पर ही डांस करने वाले हैं. ऐसे में जेनेलिया को इस माहौल देखकर अपनी शादी याद आ जाती है. जिसके बाद जेनेलिया कहती हैं, 'OMG! ये परफॉर्मेंस देखकर मुझे हम दोनों की शादी याद आ गई. हमारे लिए शादी की हर सेरेमनी एक जबरदस्त धमाके की तरह थी. मैं विदाई के वक्त बहुत रोई थी और हां, रितेश ने मेरे पैर हुए थे.' इसके आगे जेनेलिया कहती हैं, 'रितेश ने 8 बार मेरे पैर छुए थे. आठ बार.'
रितेश ने कही ये बात
जेनेलिया की इस बात पर रितेश को हंसी आती है. रितेन ने कहा, 'मुझे लगता है कि पंडित जी को पता था कि मुझे शादी के बाद क्या करना है, इसलिए उन्होंने मेरी पहले ही प्रैक्टिस करवा दी.'
इसे भी पढ़ें: Krishna Shroff ने ब्लैक ब्रा में बढ़ाई इंटरनेट पर तपन, PHOTOS देखते ही फैंस हुए बेचैन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें