Ronit Roy Wedding: मिस्टर बजाज और मिहिर बनकर टेलीविजन पर राज करने वाले एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) 58 की उम्र में तीसरी बार दूल्हा बने. रोनित रॉय ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर वाइफ नीलम सिंह के साथ दोबारा फेरे लिए. इन दोनों ने पारंपरिक रीति रिवाज से शादी की और और सभी के सामने लिप लॉक करते नजर आए. इन दोनों की शादी के इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


शादी को हुए 20 साल 
रोनित रॉय और नीलम सिंह की शादी को 20 साल हो गए है. शादी के 20 साल होने पर ये दोनों सेलेब्स एक दूसरे के प्यार में खोए दिखे. अपने इस दिन को और भी खास बनाने के लिए इन दोनों ने इस मौके पर दोबारा शादी की. इन दोनों ने दोबारा शादी मंदिर की. जहां पर परिवार के लोगों के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए.


 



 


6 महीने में टूटी थी पहली शादी
नीलम और रोनित (Ronit Roy) की दूसरी वाइफ है. इससे पहले रोनित ने जोहाना मुमताज खान से शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी महज 6 महीने ही टिकी और दोनों अलग हो गए. इन आपको बता दें, रोनित रॉय कई टेलीविजन सीरियल में नजर आ चुके हैं. जिसमें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर तो 'कसौटी जिंदगी के' में मिस्टर बजाज के किरदार ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई.