Shehnaaz Gill Marriage: Sidharth Shukla के जाने के बाद अपने रिलेशनशिप स्टेटस और शादी को लेकर पहली बार बोलीं शहनाज गिल
Sidharth Shukla Shehnaaz Gill की जोड़ी अब तक के तमाम बिग बॉस सीजन्स में लोगों की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक थी और सिद्धार्थ का अचानक इस दुनिया से चला जाना सभी के लिए बहुत शॉकिंग था! सिद्धार्थ के जाने के बाद, शहनाज पहली बार अपनी डेटिंग लाइफ, बॉयफ्रेंड और शादी के प्लैन्स पर बोली हैं...
Shehnaaz Gill Boyfriend Dating Life: शहनाज गिल आज ओ क् बहुत बड़ा नाम हैं लेकिन इस हसीना की क् बेहद सिम्पल शुरुआत सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो बिग बॉस के तेरहवें सीजन (Bigg Boss 13) से हुई थी. शहनाज शो तो नहीं जीती थीं लेकिन सभी के दिल इस एक्ट्रेस ने जरूर जीत लिए थे. अपने बिंदास अंदाज और मस्तमौला नेचर के साथ-साथ शहनाज गिल एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Shehnaaz Gill) सेअपनी खास दोस्ती और जर्दस्त केमिस्ट्री के लिए जानी जाती थीं. शहनाज और सिद्धार्थ ने अपनी तरफ से कभी कुछ नहीं कहा लेकिन दोनों रिपोर्ट्स के हिसाब से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक इस दुनिया से चले जाने का शहनाज को गहरा सदमा लगा था जिसके बाद से उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक चुप्पी साध ली थी. अब, सिद्धार्थ शुक्ला के देहांत के बाद, पहली बार शहनाज गिल अपने बॉयफ्रेंड, डेटिंग लाइफ और वेडिंग प्लैन्स को लेकर बोली हैं...
क्या किसी को डेट कर रही हैं Shehnaaz Gill?
शहनाज गल ने कुछ समय पहले, अपना एक नया शो, 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' (Desi Vibes with Shehnaaz Gill) शुरू किया है जिसमें तमाम स्टार्स अपनी फिल्मों को प्रमोट करने आते हैं. इस शो के एक एपिसोड में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) आई थीं जिनके सामने एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया कि वो फिलहाल सिंगल हैं और किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं. उनका नाम कई लोगों से जोड़ा गया है लेकिन वो किसी के साथ नहीं हैं.
शादी को लेकर ऐसा सोचती हैं शहनाज
डेटिंग और बॉयफ्रेंड को लेकर तो एक्ट्रेस ने क्लियर कर दिया कि वो फिलहाल इस सब में नहीं पड़ रही हैं, एक्ट्रेस ने शादी को लेकर भी खुलकर बात की है. उनके शो के लेटेस्ट एपिसोड में यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) आए जिनके सामने उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला के देहांत के बाद उनका शादी से विश्वास उठ गया है. वो कहती हैं कि कोई नहीं जानता कि आगे क्या होने वाला है और ऐसे में हमें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए. शहनाज शादी के बारे में सोच भी नहीं रही हैं, वो इतना काम करना चाहती हैं ताकि जब उनके पास काम न भी हो, तब भी उन्हें किसी के सामने हाथ न फैलाने पड़ें.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे