शहीर शेख के साथ रोमांस करती नजर आएंगी शिल्पा शिंदे, वेब सीरीज के लिए आए साथ
शिल्पा शिंदे जल्द ही एकता कपूर की वेब सीरीज `पौरशपुर` (Paurashpur) में नजर आएंगी. इसमें वह मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. हाल ही में इस वेब सीरीज का एक टीजर भी सामने आया था.
नई दिल्लीः बिग बॉस 11 की विजेता अभिनेत्री शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) लंबे समय से टीवी की दुनिया से दूर बनी हुई थीं. कुछ महीने पहले ही अभिनेत्री ने 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से टीवी पर वापसी की थी, पर शो के निर्माताओं से मतभेद होने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था.
कुछ समय पहले शिल्पा ने कहा था कि वह जल्द ही एकता कपूर की वेब सीरीज 'पौरशपुर' (Paurashpur) में नजर आएंगी. इसमें शिल्पा मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. हाल ही में इस सीरीज का टीजर भी सामने आया है.
1999 से शिल्पा टीवी की दुनिया में हैं सक्रिय
शिल्पा ने टेलीविजन पर साल 1999 में डेब्यू किया था. वह सीरियल 'भाभी' में निभाए रोल से सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद वह कई शोज में नजर आ चुकी हैं. शिल्पा दो तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.