Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिशा वकानी को कैंसर होने की खबर जंगल में आग की तरह फैली. सोशल मीडिया पर इसी के चर्चे हो रहे हैं और उनके फैंस इस वक्त काफी टेंशन में भी हैं. उनके चाहनेवालों ने जैसे ही ये बात सुनी उन्हें अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन परेशान होने की कोई जरूरत ही नहीं है क्योंकि अब खबर आई है कि दयाबेन (Dayaben) यानि दिशा वकानी (Disha Vakani) को कुछ नहीं हुआ है और वो पूरी तरह ठीक हैं. खुद दयाबेन के सुंदर वीरा ने ये कन्फर्म किया है जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मयूर वकानी का आया रिएक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दयाबेन को कैंसर होने की इस फेक न्यूज पर खुद उनके ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन भाई सुंदरलाल ने रिएक्ट किया है और इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. वहीं सिर्फ मयूर यानि सुंदरलाल ने ही नहीं बल्कि खुद असित मोदी ने भी इस पर बात की और कहा कि अगर किसी की मिमिक्री करने या आवाज बदलने से गले का कैंसर होता तो ऐसे में तो सभी मिमिक्री करने वाले काफी डर जाएंगे. उनके मुताबिक- तंबाकू खाने से कैंसर होता है ना कि आवाज बदलने से. उधर दिलीप जोशी ने भी दिशा वकानी के पूरी तरह ठीक होने की बात कही है. 


आवाज बदलने को बताया गया था कैंसर का कारण
दरअसल, दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काफी अलग आवाज में बोलती नजर आती थीं. उन्होंने कई बार शो के लिए अपनी आवाज के साथ एक्सपेरीमेंट किया. लिहाजा खबर आई कि बार-बार आवाज बदलने के कारण ही उन्हें गले का कैंसर हो गया है. लेकिन ये सब फेक बताया जा राह है. फिलहाल दिशा अपने घर पर परिवार के बीच खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. हाल ही में वो दूसरे बच्चे की भी मां बनी हैं. 2017 के बाद से दिशा वकानी इस शो का हिस्सा नहीं हैं.