Taarak Mehta: अफेयर की खबरों पर पहले मीडिया पर बरसीं Munmun Dutta, अब डिलीट किया पोस्ट
`तारक मेहता का उल्टा चश्मा` (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने मीडिया पर भड़कते हुए पहले पोस्ट किया. फिर 24 घंटे पूरे होने से पहले ही डिलीट कर दिया.
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है. ये शो 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है और सभी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. फैंस आए दिन सोशल मीडिया पर इनके बारे में कुछ न कुछ नया खोजते हैं. ऐसे में हम शो के अहम किरदार से जुड़ी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं. ये किरदार कोई और नहीं बल्कि बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) हैं.
फैली थी ये खबर
बीते दिनों खबर सामने आई थीं कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta), राज अंदकत (Raj Anadkat) को डेट कर रही हैं. बहुत दिनों से राज और मुनमुन दत्त (Munmun Dutta) के इंस्टाग्राम पोस्ट और कमेंट इस ओर इशारा कर रहे थे. सोशल मीडिया यूजर्स मुनमुन की तस्वीरों पर राज के कमेंट देखकर अक्सर ये पूछा करते थे कि दोनों के बीच चल क्या रहा है. इन्हीं अटकलों के बीच दोनों की डेटिंग की खबरें आईं, जिसकी कोई पुष्टि नहीं थी.
मुनमुन ने जाहिर किया था गुस्सा
इस खबर के वायरल होते ही मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज अंदकत (Raj Anadkat) ने इस पर नाराजगी जाहिर की. राज और मुनमुन दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट कर के मीडिया को लताड़ लगाई थी और दोनों के रिश्ते को लेकर फैल रही खबरों को गलत करार दिया था. मुनमुन ने लंबे-चौड़े पोस्ट में काफी कुछ कहा था, लेकिन अब मुनमुन ने ये सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए हैं.
पोस्ट डिलीट करने की वजह नहीं आई सामने
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने 24 घंटे पूरे होने से पहले ही ये सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट किया है. इसकी वजह क्या है ये तो उन्होंने नहीं बताया है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया से ये पोस्ट हटा दिया है.
मीडिया पर भड़की थीं मुनमुन
'बबीता जी' यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने एक के बाद एक दो पोस्ट शेयर किए थे. मुनमुन ने लिखा था, 'मीडिया और उनके शून्य विश्वसनीयता वाले 'पत्रकार' , आपको ये अधिकार किसने दिया है कि आप किसी की निजी जिंदगी के बारे में काल्पनिक बात पोस्ट करें, वो भी बिना उनकी सहमति के, क्या आप अपने लापरवाह व्यवहार से उनके जीवन को होने वाले नुकसान के लिए उत्तरदायी हैं? आप एक अंतिम संस्कार में एक शोक संतप्त महिला के चेहरे पर अपना कैमरा दिखाने से नहीं रुकते हैं, जिसने अपना प्यार खो दिया या अपना बेटा खो दिया. आप किसी की गरिमा की कीमत पर सनसनीखेज लेख/शीर्षक बनाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं, लेकिन क्या आप उनके जीवन में कहर बरपाने की जिम्मेदारी लेने जा रहे हैं ?? अगर नहीं तो आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए.'
'भारत की बेटी कहने पर शर्म आती है'
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'आम जनता से ज्यादा आपसे उम्मीदें थीं. लेकिन तथाकथित 'साक्षर' लोगों ने भी जिस तरह से सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी करके के गंदगी फैलाई है, उससे ये साबित होता है कि हम कितने प्रतिगामी समाज हैं. महिलाओं को लगातार उम्र की वजह से शर्मशार किया जाता है. मां बनने के बाद शर्माशार किया जाता है, यहां तक कि फूहड़ बता कर भी शर्मशार किया जाता है. आपका हास्य किसी को मानसिक रूप से टूटने के कगार पर ले जाता है या नहीं, यह आपकी चिंता का विषय नहीं है. लोगों का 13 साल से मनोरंजन कर रही हूं और आप में से किसी को भी मेरी गरिमा को तोड़ने में 13 मिनट नहीं लगे. तो अगली बार जब कोई चिकित्सकीय रूप से उदास हो या अपनी जान लेने के लिए प्रेरित हो, तो रुकें और सोचें कि क्या यह आपके शब्द थे जिसने उस व्यक्ति को उस हाल तक पहुँचाया या नहीं. आज खुद को भारत की बेटी कहने पर शर्म आती है.'
दोनों में 9 साल का एज गैप
बता दें, राज अंदकत (Raj Anadkat) 24 साल के हैं और मुनमुन दत्त (Munmun Dutta) उनसे 9 साल बड़ी हैं. मुनमुन हाल ही में 2 महीने की छुट्टी के बाद शो पर वापसी की हैं. वहीं राज लगातार शो का हिस्सा बने रहे हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल के वीडियो हुए वायरल, स्टाइल-बॉडी देख कहेंगे हू-ब-हू!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
VIDEO-