This Muslim Actress Celebrated Diwali: दिवाली पर सोशल मीडिया पर सेलेब्स के पोस्ट से भरा पड़ा है. कोई घर में पकवान बना रहा है तो कई घर को सजाने में जुटा हुआ है. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने दिवाली सेलेब्रेशन के कुछ वीडियो शेयर किए हैं. इन वीडियो में किश्वर लाइट्स और दीए से घर को डेकोरेट करती दिखीं और बेहद खूबसूरत ड्रेस भी पहनीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिखाई घर की झलक
किश्वर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में किश्वर ने अपने घर का कोना-कोना दिखाया. घर के इस इनसाइड वीडियो में एक्ट्रेस ने दिए, गेंदे के फूल,लाइट्स और रंगोली से घर को डेकोरेट किया. इसे शेयर करते हुए किश्वर ने लिखा- 'आप सभी को हैप्पी धनतेरस.' 


लहंगे में लगीं खूबसूरत
इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वो लहंगा चोली पहने दिखीं. इसमें किश्वर ने ग्रे कलर का सिल्वर कामदार हैवी वर्क का लहंगा पहना हुआ है. बालों का बन बनाकर उस पर गजरा लगाया. गले में हैवी हार और मांग टीका और झुमके पहनकर किश्वर फूलों की लड़ियों से खेलती दिखीं. वीडियो में कभी किश्वर अपने आपको संवारती नजर आईं तो कभी खिलखिलाती दिखीं. इसे शेयर करते हुए किश्वर ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी दिवाली'. 


 



 



 


खुद मुस्लिम, पति पंजाबी
किश्वर मर्चेंट मुस्लिम हैं जबकि उनके पति सुयश राय पंजाबी हैं. किश्वर सुयश से उम्र में 8 साल बड़ी है. लेकिन दोनों के प्यार के बीच ना तो धर्म की दीवार आई और ना ही उम्र की. हालांकि एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ये जरूर कहा था कि सुयश की मां उम्र की वजह से थोड़ी खफा जरूर थीं. इन दोनों का एक बेटा है. जिसके साथ एक्ट्रेस आए दिन वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं.वर्कफ्रंट की बात करें तो किश्वर आखिरी बार साल 2022 में 'फना इश्क में मरजावां' सीरियल में दिखी थीं. 
 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.