Guess Who: TMKOC की इस एक्ट्रेस को पहचान नहीं पाएंगे आप, कॉलेज के दिनों में थीं बला की खूबसूरत!
Viral Photo: तारक मेहता शो में डॉक्टर हाथी की पत्नी कोमल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर (Ambika Ranjankar) की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: TMKOC शो लोगों को जितना ज्यादा पसंद है, उससे कहीं ज्यादा लोग इस शो के किरदारों (Characters) से प्यार करते हैं. इस शो का हर एक किरदार बड़ी ही खूबसूरती से छोटे पर्दे पर उतारा जाता है. इस टीवी सीरियल (TV Serial) की एक एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है.
तारक मेहता में कोमल भाभी का किरदार
तारक मेहता में कोमल भाभी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर (Ambika Ranjankar) का वजन भले ही ज्यादा हो लेकिन अपने कॉलेज के दिनों में वो काफी स्लिम और फिट थीं. अगर आपको भी हमारी बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो आप खुद ही देख लीजिए. अंबिका ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से उनकी एक पुरानी फोटो शेयर की है.
वायरल हुई कॉलेज की फोटो
डॉक्टर हाथी की पत्नी (Komal Bhabhi) का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस अपने कॉलेज के दिनों में बला की खूबसूरत थीं. सोशल मीडिया पर अंबिका ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और एक बड़े से कैप्शन में उन दिनों के बारे में बताते हुए अपनी फोटो शेयर की. इंटरनेट पर अंबिका रंजनकर की ये तस्वीर खूब वायरल (Viral) हो रही है. सलवार कमीज और सिर पर दुपट्टे वाला ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया.
फैंस को पहचान में ही नहीं आईं एक्ट्रेस
इस फोटो (Trending) को देखने के बाद कई लोगों को तो इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ कि ये अंबिका रंजनकर की फोटो है. फैंस एक्ट्रेस को पहचान ही नहीं पाए. तारक मेहता शो (TMKOC) और शो के किरदार, दोनों ही लोगों के दिलों पर राज करते हैं. टीवी पर ये शो वन ऑफ द बेस्ट कॉमेडी शो (Comedy Show) में गिना जाता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर