Bigg Boss 14: कैप्टेंसी टास्क में बुरा हुआ जैस्मिन भसीन का हाल, राहुल वैद्य पर फूटा गुस्सा
`बिग बॉस 14` के घर में बीती रात नॉमिनेशन टास्क के दौरान ही खूब लड़ाई हो चुकी है.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' के घर में बीती रात नॉमिनेशन टास्क के दौरान ही खूब लड़ाई हो चुकी है. वहीं आज रात बिग बॉस घरवालों को इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क दिया गया है. नए सदस्यों की एंट्री के बीच अब हर कोई घर का कैप्टन बनकर हुक्म चलाना चाहता है. ऐसे में आज रात इस टास्क के बीचों-बीच खूब लड़ाई हुई. इस खास रिपोर्ट में हम आपको 20वें दिन का पूरा हाल बताने वाले हैं.
कैप्टेंसी टास्क में बुरा होगा जैस्मिन भसीन का हाल
आज रात 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान राहुल वैद्य सारी हदें पार करते हुए नजर आए. कैप्टेंसी टास्क के लिए घर के सदस्यों को वर्ल्ड टूर पर जाते हुए अपने टैवल बैग का ख्याल रखना होगा. जैस्मिन भसीन के ट्रैवल बैग को राहुल वैद्य ने इस तरह से खीचा कि वो रिक्शे से जमीन पर गिर पड़ीं. इसके बाद जैस्मिन भसीन ने पूरा घर अपने सिर पर उठा लिया और राहुल को खूब खरी खोटी सुनाई.