टीवी एक्टर के खुदकुशी करने की जानकारी सामने आ रही है. जहां एक एक्टर ने अपनी जान दे दी है. ये मामला है मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव का. जहां टीवी कलाकार ने पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीवी एक्टर ने अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि एक्टर का नाम नितिन कुमार सत्यपाल सिंह है. ये मामला बुधवार का है जब वह यशोधम इलाके में अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटके पाए गए. 


इस वजह से दे दी जान
उन्होंने बताया कि सिंह पिछले कुछ वर्षों से अवसाद से पीड़ित थे क्योंकि उन्हें टेलीविजन और फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था. उन्होंने बताया कि वह इस स्थिति के लिए उपचार भी करा रहे थे. अधिकारी ने बताया कि सिंह की पत्नी अपनी बेटी को एक पार्क में ले गई थी और लौटने पर उसने फ्लैट को अंदर से बंद पाया तथा उसे सिंह की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. 


मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि वह किसी तरह अपने फ्लैट के अंदर जाने में सफल रही जहां सिंह फंदे से लटके हुए मिले. अधिकारी ने बताया कि अभिनेता को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.


इनपुट: एजेंसी


करियर में की कुल 3 फिल्में, 2 फ्लॉप और 1 एवरेज... सुपरस्टार की बेटी पर लगा था फ्लॉप एक्ट्रेस का ठप्पा, अब बनने वाली हैं मां


Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.