नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) हमेशा अपने योगा वीडियो के जरिए सुर्खियों में छाई रहती हैं. बीते दिनों भले ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से संन्यास ले लिया है. लेकिन अब भी सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी हर पोस्ट पर नजर रखते हैं. इस वीडियो में आशका गोराडिया (Aashka Goradia) बोल्ड अंदाज में पोल डांस (Pole Dance Video) करती दिख रही हैं. 


जमकर हो रही तारीफ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो में शुरुआत में आशका एक फ्लोरल प्रिंट वाली ट्यूब ब्रालेट में नजर आ ही हैं. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का शॉर्ट्स पहने हुए हैं. वीडियो की शुरुआत में वह एक नेट स्कर्ट भी पहने होती हैं, लेकिन कुछ ही देर में वह स्कर्ट हट जाती है. इसके साथ ही वह पूरी एनर्जी के साथ पोल डांस करने लगती हैं. देखिए ये वीडियो...



आशका ने छोड़ी एक्टिंग 


कुसुम, नच बलिए, डायन जैसे सीरियल में धमाल मचाने के बाद एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने कुछ महीने पहले ही एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का फैसला ले लिया है. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आशका ने बताया था  कि बिजनेस हमेशा से उनके खून में रहा है और एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने बाय चांस कदम रख दिया था. 


योग से मिली शांति


आशका (Aashka Goradia) ने बताया उन्होंने अपना ये फैसला इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स को भी बता दिया है. आशका (Aashka Goradia) ने कहा- एक्टिंग ने मुझे मेकअप से इंट्रोड्यूस करवाया जिसकी वजह से मैंने इंडस्ट्री में वो किया जो मैं करना चाहती थी. मेरे पति ब्रैंट की वजह से योगा मेरी जिंदगी में एक बार फिर वापस आया. इससे मुझे शांति मिलती है और जर्नी एक अलग मोड़ पर चली गई. 


करेंगी अपना बिजनेस


आशका (Aashka Goradia) ने आगे कहा- जब मैं जिंदगी से मिली हर चीज देखती हूं तो मुझे खुशी होती है जिस रास्ते पर मैं हूं. यह वह रास्ता है जहां मेरे सपने हकीकत में बदलते हैं. आज बतौर बिजनेसवुमैन मेरे काम को नोटिस किया जाता है जिसकी सराहना मुझे अवॉर्ड के रुप में मिलती है. इससे मुझे खुशी मिलती है.


इसे भी पढ़ें: Nia Sharma ने गोल्डन गर्ल बनकर फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, PHOTOS देख भरेंगे आंहें


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें