Urfi Javed और Chahatt Khanna के बीच फिर छिड़ी `सोशल मीडिया वॉर`! एक्ट्रेस ने उर्फी को बुलाया `कीचड़`
Urfi Javed, एक बेहद बोल्ड टीवी एक्ट्रेस हैं जो अपने लुक्स और अपने बिंदास अंदाज की वजह से कई बार इंडस्ट्री के ही दूसरे कलाकारों से भिड़ जाती हैं. बता दें कि उनमें और एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) में एक बार फिर सोशल मीडिया पर शब्दों की जंग छिड़ गई है...
Chahatt calls Urfi Keechad trolls her for Nudity: टीवी एक्ट्रेसेज के बीच कैटफाइट्स एक आम बात है और आए दिन दो हसीनाओं के बीच की लड़ाई मीडिया में आ जाती है. इस समय, टीवी एक्ट्रेसेज उर्फी जावेद (Urfi Javed) और चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) के बीच लड़ाई चल रही है. बता दें कि ये दोनों हसीनाएं पहले भी सोशल मीडिया पर एक दूसरे को काफी कुछ कह चुके हैं और एक बार फिर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई है. हाल ही में एक मीडिया इंटरैक्शन में चाहत खन्ना ने उर्फी को 'कीचड़' बुलाने के साथ-साथ उन्हें और भी बहुत कुछ कहा है...
Urfi और Chahatt के बीच फिर छिड़ी सोशल मीडिया वॉर!
हाल ही में, भारतीय ऑथर चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने एक पब्लिक इवेंट में उर्फी जावेद (Urfi Javed) को आज की युवा पीढ़ी के लिए 'डिस्ट्रैक्शन' (Urfi Javed a Distraction) बुलाया. इसपर चाहत खन्ना (Chahatt Khanna), जो पहले भी उर्फी से भिड़ चुकी हैं, चेतन भगत की साइड लेते हुए कहती हैं कि अच्छा है लोगों ने उर्फी के खिलाफ बोलना शुरू हुआ. चाहत के इस स्टेटमेंट पर उर्फी ने चाहत को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था लेकिन अब चाहत का एक और स्टेटमेंट सामने आ गया है.
Chahatt Khanna ने Urfi Javed को बुलाया 'कीचड़'
आपको बता दें कि इस नए मीडिया बाइट में चाहत से उनकी और उर्फी के बीच की जंग को लेकर पूछा गया. इस सवाल पर चाहत बोलीं- 'देखो आप कीचड़ में पत्थर मारोगे तो आप पर भी गिरेगा ही.. मुझपर भी गिरा लेकिन अब मैं उससे साइड होकर अलग हट गई हूं. मैंने अपने आप को साफ किया और अपना रास्ता चुना. मैं बस इस घटियापन के बारे में बात करना चाहती थी, मैंने बस यही सोचा कि किसी को तो इस बारे में बात करनी चाहिए क्योंकि जब भी इंस्टाग्राम खोलो तो काफी ड्रामा और न्यूसेंस नजर आता है. इंस्टाग्राम पर बहुत न्यूडिटी दिखती है. अब अगर इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है तो मैं कर लेती हूं.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.