Dinesh Phadnis Hospitalised: टीवी के लोकप्रिय शोज की बात हो तो सीआईडी (CID) का नाम जरूर लिया जाएगा जो सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले सीरियल में शुमार किया जाता है. इस कॉप सीरीज का हर किरदार पॉपुलर हुआ और उन्हीं में से एक था फ्रेडरिक का रोल जिसे निभाया है एक्टर दिनेश फड़नीस (Dinesh Phadnis) ने. जिन्हें लेकर खबर है कि उनकी हालत गंभीर है और फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 57 साल के एक्टर को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हे मुंबई के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सीआईडी के कलाकार आपस में टच में थे लिहाजा जैसे ही उन्हें दिनेश फड़नीस की तबीयत के बारे में पता चला तो उन्होंने अस्पताल पहुंच हालचाल के बारे में जाना. 



फ्रेडरिक के किरदार की बदौलत हैं पॉपुलर
यूं तो दिनेश फड़नीस ने खूब काम किया है लेकिन उन्हें आज भी पॉपुलर शो सीआईडी में फ्रेडरिक का रोल निभाने के लिए जाना जाता है. इस किरदार को उन्होंने पूरे 20 सालों तक निभाया. शो में उनका मजाकिया अंदाज हर किसी को खूब भाता था. वहीं इस शो के अलावा वो अदालत, सीआईडी स्पेशल ब्यूरो, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी दिखे. वहीं बात करें फिल्मों की तो 1999 में आई सरफरोश, 2000 में आई मेला और 2001 में आई ऑफिसर में इंस्पेक्टर का रोल दिनेश फड़नीस निभाते दिखे थे. इसके असावा वो मराठी फिल्मों के लिए भी लिखते रहे हैं. 



20 सालों तक चला सीआईडी
सीआईडी का आगाज 1998 में हुआ था और 2018 तक ये ऑन एयर रहा. जिसमे शिवाजी सतम एसीपी प्रद्युमन का रोल करते दिखे और खूब पॉपुलर हुए. आदित्य श्रीवास्तव सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत तो दयानंद शेट्टी सीनियर इंस्पेक्टर दया के रोल में इतने फेमस हुए कि इनके निभाए ये किरदार आइकॉनिक बन चुके हैं.