TV Show Swaragini: कुछ टीवी शो बंद हो जाने के बाद भी लोगों के दिन में बहुत खास जगह रखते हैं. साल 2015 में आया 'स्वरागिनी' सीरियल भी इन शो की लिस्ट में से एक है. दो बहनों की एक बिल्कुल नए कॉन्सेप्ट वाली कहानी इस शो में दर्शकों को दिखाई गई थी. हैली शाह और तेजस्वी प्रकाश ने लीड रोल निभाया था. दोनों बहने थीं, पर अलग-अलग जिंदगी जीती थीं. आइए जानते हैं 'स्वरागिनी' शो के बारे में कुछ अहम बातें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'स्वरागिनी' की कहानी 


'स्वरागिनी' की कहानी ने बहुत जल्दी ही दर्शकों का दिल जीता लिया था. स्टोरी थी दो बिछड़ी हुई बहनों की, जिनके माता-पिता अलग-अलग रहते हैं. दोनों ही परिवार अलग जिंदगी जीते हैं. स्वरा हिप पॉप गाती है, तो रागिनी पारंपरिक संगीत पसंद करती हैं. इसी के साइड में उनकी खुद की लव स्टोरी चलती है और हर नए एपिसोड में एक नया मोड़ देखने के लिए मिलता है. यह शो साल 2015 में शुरू हुआ था.



हैली शाह और तेजस्वी प्रकाश को मिली पहचान 


'स्वरागिनी' का हिस्सा बनने से पहले तेजस्वी प्रकाश कई सीरियल का हिस्सा रह चुकी थीं. पर, यही वो प्रोजेक्ट है, जिसकी बाद उनके करियर की गाड़ी पटरी पर आई. ठीक उनकी तरह हैली शाह को भी इस शो का हिस्सा बनने के बाद एक अलग मुकाम हासिल करने में मदद मिली थी. 



स्टार कास्ट के बारे में जानें 


हैली शाह और तेजस्वी प्रकाश के साथ-साथ इस शो में नमीष तनेजा, वरुण कपूर, परिनीता बोरठाकुर, सचिन त्यागी, अलका कौशल और ऐसे ही कई सितारों ने काम किया था. बता दें कि आज भी फैंस के दिल में इस शो की कहानी मौजूद है और वो 'स्वरागिनी'  सुनते ही हैली-तेजस्वी के किरदार याद आते हैं.