नई दिल्ली: 'बिगबॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने हॉट लुक्स के कारण लगातार सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनका वियर्ड फैशन हमेशा लोगों को सरप्राइज कर देता है. वहीं अब उर्फी का पार्टीवेयर गाउन वाला अंदाज भी सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है. उर्फी की हाई स्लिट गाउन में इतना गहरा कट लगाया गया है कि इस हाई स्लिट गाउन में कमर तक नजर आ रही है. 


पर्दा हटते ही दिखा कातिल लुक 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो की शुरुआत में एक पर्दा हटता है और पीछे बालकनी में उर्फी जावेद (Urfi Javed) खड़ी नजर आती हैं. लेकिन इस बार उर्फी जावेद किसी अजीब लुक में नहीं बल्कि एक पार्टीवेयर गाउन में नजर आ रही हैं. लेकिन ये गाउन इतना रिवीलिंग है कि हाई थाई स्लिट इस गाउन में उर्फी की कमर भी नजर आ रही है. उन्होंने इस गाउन में काफी बोल्ड तरीके से कैमरे को पोज दिए हैं. देखिए ये वीडियो... 




पब्लिसिटी चाहिए होती तो बिना कपड़ों जाती


बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने बोल्ड को लेकर एक बयान दिया था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात चीत के दौरान उन्होंने कहा था कि लोग उनके बारे में बात करने की बजाय बस आउटफिट्स के बारे में ही बात करते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर पब्लिसिटी चाहिए होती बिना कपड़ों जाती. उन्होंने कहा कि मैं मेरे कपड़ों से भी ज्यादा कुछ हूं. लोग मेरे बारे में बात क्यों नहीं करते. उन्होंने आगे कहा कि बिकनी हो या सलवार-सूट, हमेशा भद्दे कमेंट्स आते हैं. रूढ़िवादी परिवार से होने के बावजूद कपड़ों के प्रति उनकी पसंद कभी कोई मुद्दा नहीं था. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके कपड़ों का स्टाइल उन जगहों से होता है, जहां वो जा चुकी हैं.


इसे भी पढ़ें: जब सेट पर हुई Akshay Kumar और Rohit Shetty की 'हाथापाई', VIRAL हुआ VIDEO


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें