Urfi Javed Reply to Chetan Bhagat: मशहूर लेखक चेतन भगत अपने बयानों की वजह से आए दिन लाइमलाइट में आ जाते हैं. वहीं अब चेतन भगत एक बार फिर से सुर्खियों में है जिसकी वजह चेतन का उर्फी जावेद (Urfi Javed) के कपड़ों पर कमेंट करना है. अब बात उर्फी की हुई हो और वो चुप बैठ जाएं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. चेतन भगत के बयान का उर्फी जावेद ने पलटवार किया है. उर्फी ने चेतन भगत को लेकर अब ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.उर्फी का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो काफी भड़कीं हुई नजर आ रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेतन भगत ने कही थी ये बात
कुछ दिन पहले चेतन भगत (Chetan Bhagat) एक टीवी चैनल के निजी कार्यक्रम में गए थे. इस कार्यक्रम में चेतन ने बातों ही बातों में उर्फी के कपड़ों का जिक्र किया. इस दौरान चेतन भगत ने बात करते हुए कहा था- 'इंटरनेट अच्छी चीज है, लेकिन सच ये भी है कि इसने हमारे युवाओं को कमजोर बना दिया है. लड़के सारा दिन फोन में रील्स देखते रहते हैं. फोटो लाइक करते रहते हैं. मैंने उर्फी की सारी ड्रेसेज देखी हैं. इसमें उर्फी की गलती बिल्कुल नहीं है. वो अपना करियर बना रही हैं. लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की तस्वीरें देख रहे हैं. मैं उर्फी की तस्वीरें देखकर आया हूं. उसने दो फोन पहने हैं.' 


 



 


उर्फी ने दिया ये जवाब
चेतन भगत का ये बयान तेजी से वायरल हुआ था. अब इस बयान पर कमेंट करते हुए उर्फी ने कहा- 'मुझे तो ये समझ में नहीं आया कि वो आखिर क्या सोच रहे थे. उन्होंने मेरे बारे में क्या बात की. इस इवेंट में उन्हें बोलना नहीं चाहिए था.' 


 



 


पहले पोस्ट में लगाई थी क्लास
इससे पहले उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर चेतन भगत को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- 'जब आधी उम्र की लड़की को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में मैसेज कर रहे थे तब क्या उन लड़कियों के कपड़ों ने नहीं भटकाया था? ऐसे लोग होते हैं जो अपनी कमियों को मानने के बजाए औरतों को गलत ठहराते हैं. तुम बेगैरत हो तो इसका मतलब ये नहीं है कि इसमें लड़की या उसके कपड़ों की गलती है. फालतू में मुझे अपनी बातों में लेकर आए, मेरे कपड़ों के बारे में बोला कि उनसे यंग लड़के भटक रहे हैं, सच में बकवास हरकत है. तुम्हारा युवा लड़कियों को मैसेज करना उनके लिए भटकाने वाला नहीं था?' 


 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं