Vicky Jain-Ankita Lokhande: फैंस लंबे समय से जानना चाह रहे हैं कि बिग बॉस 17 का विजेता कौन होगा. हालांकि, इंतजार की घड़ी जल्द ही खत्म होने वाली है. 6 बजे से फिनाले शुरू हो जाएगा और कुछ ही घंटे में आपको विजेता का नाम भी जानने के लिए मिलेगा. फिनाले से कुछ घंटे पहले भी विक्की जैन लगातार अपनी वाइफ पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक नया पोस्ट शेयर कर अंकिता को सपोर्ट किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिनाले से पहले विक्की ने किया अंकिता को सपोर्ट 


बिग बॉस 17 के घर में अंकिता और विक्की से खूब झगड़े हुए. पर एविक्शन के बाद विक्की ने साफ कर दिया है कि वो दोनों ऐसे ही हैं. वो हर बार मीडिया से बात करते हुए अंकिता का सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए हैं. फिनाले ने कुछ घंटो पहले विक्की ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा, " सुख-दुःख में हमने सब कुछ झेला है. आप प्रेरणादायक हैं, और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे रास्ते में जो भी आएगा तुम उसे शालीनता से संभाल लोगी. मैं तुम्हारे साथ हूं." विक्की का यह अंदाज फैंस को बहुत अच्छा लग रहा है. कुछ ही देर में उनका यह पोस्ट वायरल हो गया है. 



अंकिता ने भी लुटाया था विक्की पर प्यार


बीते एपिसोड में रोहित शेट्टी बिग बॉस के घर में गए थे. इस दौरान रोहित ने अंकिता को बताया था कि विक्की बाहर मना करने के बावजूद भी पार्टी कर रहा है. इसपर मजेदार रिएक्शन देने के बाद एक्ट्रेस कहती हैं, "चाहे इस घर में कुछ भी हुआ हो. लेकिन मेरे लिए मेरा हसबैंड हीरो है. एक हसबैंड जेंटलमैन होता है और मेरे लिए वही मेरा हीरो है."



अंकिता को फैंस लगातार कर रहे हैं सपोर्ट


बिग बॉस 17 का हिस्सा बनकर अंकिता ने ये प्रूफ कर दिया है कि उनकी फैन फॉलोइंग आज भी कम नहीं हुई है. पूरे सीजन लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है. उनकी जर्नी तमाम मुश्किलों के बाद भी काबिले तारीफ रही है.