Rubina Dilaik का फिर बेबी बंप के साथ वायरल हुआ वीडियो, कुछ यूं नजर आए Hubby अभिनव
Dec 15, 2023, 17:17 PM IST
Rubina Dilaik जल्द ही बेबी टिव्नस को जन्म देने वाली हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई सारे फोटो वीडियो वायरल भी हो रहे हैं. उनका हाल ही में एक लेटेस्ट वीडियो काफी ट्रेडिंग पर है. जिसमें वे उनके लविंग हबी उनके बेबी बंप से प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही इस दौरान उन्होंने केक भी काटा. देखें वीडियो...