वर्कआउट करना इस एक्ट्रेस को पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि जिम में लगी रोने
हाल ही में सबकी जिम इंस्पिरेशन बन रहीं दृष्टि धामी (Drashti Dhami) ने वर्कआउट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो में एक्ट्रेस भारी डम्बल्स उठाती हुईं नजर आ रहीं है. लेकिन आखिर में दृष्टि नीचे बैठकर रोने लगती हैं. देखिए ये वायरल वीडियो ....