Kapil Sharma की ऑन स्क्रीन वाइफ Sumona Chakravarti ने काली साड़ी पर स्टाइल किया कॉर्सेट ब्लाउज, देख बस यहीं टिक गई सबकी नजर
Sumona Chakravarti Video: कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुमोना ने ब्लैक साड़ी पहनकर इवेंट में लोगों की अटेंशन सीक की है. सुमोना ने कॉर्सेट ब्लाउज पहनकर एक से एक अदाएं दिखाई हैं. हमेशा इंस्टाग्राम पर रिवीलिंग कपड़ों में दिखने वाली सुमोना का ये अंदाज आपको कैसा लगा ये जरूर बताएं.