टीवी के फेवरेट कपल Jasmin और Aly Goni एक साथ आए नजर, लोगों ने पूछा- शादी कब कर रहे हो
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) की गिनती टीवी के फेवरेट कपल में होती है. उनके फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है. जब भी दोनों को साथ में देखा जाता है उनसे यह सवाल जरुर पूछा जाता है कि वह शादी कब करने वाले है. हाल ही में उन्हें स्पॉट किया गया जहां जैस्मिन रेड कलर की सूट में दिखाई दी तो वहीं अली कैजुअल आउटफिट में नजर आएं. देखें वीडियो...